सिक्किम में चुनाव से पहले बोले सीएम चामलिंग- 'अगर मुझे NDA का हिस्सा माना गया तो दूंगा साथ'
राज्य में सबसे ज्यादा वक्त तक मुख्यमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड चामलिंग के नाम है. वह 1994 से लेकर अब तक 5 चुनाव जीत चुके हैं.
गंगटोक: लोकसभा चुनाव के साथ जिन चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, उनमें देश का पहला ऑर्गेनिक स्टेट सिक्किम भी एक है. चुनावों से पहले एबीपी न्यूज़ ने सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग से खास बातचीत की है. इस दौरान एक सवाल के जवाब में सीएम चामलिंग ने कहा कि अगर मुझे एनडीए का हिस्सा माना गया तो मैं एनडीए के साथ रहूंगा.
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में फुटबॉल से राजनीति में आए बाइचुंग भूटिया को लेकर सीएम चामलिंग ने कहा, ‘’मैं उनका सम्मान करता हूं. अगर राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बनी तो वो जनता की सरकार होगी. मैं जनता के जनमत का सम्मान करूंगा.’’
एनडीए के साथ होने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘’मैं एनडीए के साथ हूं. लेकिन मुझे नहीं पता वो लोग मुझे एनडीए का सदस्य मानते हैं या नहीं. अगर वह मानते हैं तो मैं एनडीए के साथ रहूंगा.’’
बता दें कि राज्य में सबसे ज्यादा वक्त तक मुख्यमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड चामलिंग के नाम है. वह 1994 से लेकर अब तक 5 चुनाव जीत चुके हैं. इससे पहले सबसे ज्यादा वक्त तक सीएम बनने का रिकॉर्ड ज्योति बसु के नाम था. ज्योति बसु 1977 से 2000 तक पश्चिम बंगाल के सीएम रहे थे.
यहां देखें पूरा इंटरव्यू-