Netflix के लिए नहीं CAA के समर्थन के लिए BJP ने जारी किया है नंबर- अमित शाह
नागरिकता कानून रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी दिल्ली में चुनाव जीतकर सरकार बनाएगी.
![Netflix के लिए नहीं CAA के समर्थन के लिए BJP ने जारी किया है नंबर- अमित शाह Never a Netflix number Amit Shah asks BJP workers to note down CAA support Netflix के लिए नहीं CAA के समर्थन के लिए BJP ने जारी किया है नंबर- अमित शाह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/05150143/Amit-Shah.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर दिल्ली में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर लोगों को गुमराह करने और दंगा भड़काने का आरोप लगाया है. अमित शाह ने कहा कि नागरिकता कानून के समर्थन के लिए बीजेपी ने एक नंबर जारी किया है. यह नंबर समर्थन देने के लिए है किसी कंपनी की मुफ्त सुविधा के लिए नहीं.
अमित शाह ने कहा, ''एक नंबर को लेकर अफवाह फैला हुआ है. कुछ लोग सोशल मीडिया पर इसे नेटफ्लिक्स का नंबर बता रहे हैं. उनका कहना है कि इसपर मिसकॉल करने से नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा. ऐसा कुछ नहीं है. यह नंबर नागरिकता कानून के समर्थन को लेकर जारी किया गया है.''
रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ''मैं दिल्ली की जनता से पूछना चाहता हूं. क्या आप ऐसी सरकार चाहते हैं जो दिल्ली में दंगे करवाए?''
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ''विपक्षी कहते हैं कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार नहीं होते. केजरीवाल, राहुल, सोनिया गांधी जी देख लें कि बीते दिनों ही ननकाना साहिब जैसे पवित्र स्थल पर हमला करके सिख भाइयों को आतंकित करने का काम पाकिस्तान ने किया है.''
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नागरिकता संशोधन कानून लाए तो कांग्रेस, आम आदमी पार्टी ने इसका भी विरोध किया. पीएम मोदी पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से आए शरणार्थियों को नागरिकता देने जा रहे हैं तो दलित विरोधी केजरीवाल, राहुल गांधी इसका विरोध कर रहे हैं.
बिहार में पोस्टर वार के बीच तेजस्वी यादव को जेडीयू की सलाह- चरवाहा विद्यालय से ना लें ज्ञान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)