नई दिल्ली: यूपी के ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे के नजदीक हुई गैंगरेप की वारदात में नया मोड़ आ गया है. पीड़ितों में एक महिला ने दावा किया है कि वो आरोपियों को जानती है. महिला का कहना है कि आरोपी एक गाड़ी से उनकी गाड़ी का पीछा कर रहे थे.


योगी राज में बदमाशों के बुलंद हैं. कल रात दिल्ली से आगरा को जोड़ने वाले यमुना एक्स्प्रेसवे के पास कार से जा रहे एक परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट हुई है. लूटपाट का विरोध करने पर एक आदमी की गोली मारकर हत्या भी कर दी गई है. पीड़ित का दावा है कि कार में सवार महिलाओं का रेप किया गया. हालांकि, पुलिस ने अभी रेप की पुष्टि नहीं की.


घटना देर रात करीब डेढ़ बजे की है. मारुति इको गाड़ी में सवार होकर आठ लोग जेवर से बुलंदशहर जा रहे थे, शुरुआती जांच में ये पता चला है कि रास्ते में गाड़ी के दो टायर पंक्चर हो गए, इसके बाद गाड़ी रूक गई. पंक्चर होने पर ड्राइवर ने गाड़ी के मालिक को फोन भी किया था. फोन आने के बाद गाड़ी के मालिक ने पुलिस को फोन किया था लेकिन इसी बीच बदमाशों ने धावा बोल दिया और लूटपाट करने लगे, ड्राइवर ने जब लूटपाट का विरोध किया तो उसको गोली मार दी.


पीड़ित परिवार का कहना है, “हम 4 आदमी और 4 औरत जेवर से बुलंदशहर जा रहे थे. पांच लोगों ने लूटपाट की, हम लोगों को पीटा और बांध दिया, उसके बाद महिलाओं को दूसरी जगह ले गए और उनके साथ रेप किया.”


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने बताया कि जेवर के रहने वाले शकील कुरैशी का रिश्तेदार जनपद बुलंदशहर में एक अस्पताल में भर्ती था. उसकी तबियत बिगड़ने पर ये लोग बीती रात करीब दो बजे कार में सवार होकर अपने रिश्तेदार को देखने के लिए जेवर से बुलंदशहर के लिए निकले. साबौता गांव के पास आधा दर्जन बदमाशों ने उनकी कार के टायर में गोली मार दी.


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित परिवार की चार महिलाओं का कहना है कि बदमाशों ने उनके साथ हथियारों के बल पर बलात्कार किया. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है और महिलाओं का मेडिकल कराया जा रहा है.


इस घटना ने बुलंदशहर राजमार्ग पर हुई लूट और बलात्कार की घटना की याद को ताजा कर दिया है. यमुना एक्सप्रेस-वे पर लूटपाट की वारदात पहले भी होती रही हैं. इस महीने बदमाशों ने एक कैब को लूट लिया था. हालांकि इस मामले में चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं, इसी साल जनवरी में अपराधियों ने एक बस में घुसकर लूटपाट की थी और दो यात्रियों को गोली मार दी थी.