Mumbai Child Rescue: मुंबई से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने एक लाख रुपये में अपने एक दिन के बच्चे का सौदा कर डाला. इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला वो है जिसने बच्चा खरीदा था तो दूसरी महिला बच्चे की मां है जिसने बच्चा बेचा था. गिरफ्तार आरोपी (बच्चा खरीदने वाली) पेशे से नर्स है.
इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 370(A) और 34 के तहत मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है. सूत्रों ने बताया कि बच्चे की मां को अपना बच्चा किसी कारण से अपने साथ नहीं रखना था इसी वजह से वो उसे बेचना चाहती थी. जिसके बाद वो आरोपी नर्स के संपर्क में आई और बच्चे की कीमत एक लाख रुपये तय की गई.
आरोपी से की जा रही पूछताछ
आरोपी नर्स कई लोगों से बच्चा खरीदने के लिए ग्राहक के संदर्भ में पूछताछ कर रही थी. इस बात की जानकारी क्राइम ब्रांच को मिली जिसके बाद क्राइम ब्रांच की यूनिट 6 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र सालुंखे के सुपरविजन में एक टीम बनाई गई और एपीआई सचिन गावड़े ने उस टीम को लीड किया.
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
पुलिस ने बच्चा खरीदने का बहाना कर नर्स से सम्पर्क किया और फिर ट्रैप लगाकर उसे बच्चे के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में हमने बच्चे को रेस्क्यू कर उसे सायन अस्पताल में रखा है. बच्चे की मां व बच्चा बिकवाने का काम कर रही बिचौलिया नर्स को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रहे हैं.
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बच्चा खरीदने और बेचने का ये रैकेट है या ये मामला उन दोनों तक सीमित है. अगर ये एक रैकेट है तो कितना बड़ा और कितने लोग इसमें शामिल हैं. पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी कि बच्चे की मां ने उसे एक लाख रुपये में बेच रही थी.
ये भी पढ़ें-