नई दिल्ली: अभिनेता सोनू सूद एक बार फिर चर्चा में हैं. उनके नाम पर एक नवजात बच्चे का नामकरण किया गया है. मुंबई से दरभंगा पहुंची प्रवासी महिला ने बच्चे को जन्म दिया था. जिसके बाद उसने बच्चे का नाम सोनू सूद रखने का फैसला किया.
सोनू सूद के नाम पर बच्चे का नामकरण
लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद कर चर्चा में आए सोनू सूद लगातार खबरों में हैं. मजदूरों को मुंबई से उनके घर पहुंचाने में मदद करनेवाले सोनू सूद उनके लिए मसीहा बन गए हैं. कोई उनके सम्मान में पद्म भूषण देने की मांग कर रहा है तो कोई उन्हें सुपर हीरो से कम नहीं समझ रहा. मुसीबत की घड़ी में दूसरों के लिए मिसाल बने सोनू सूद के साथ एक दिलचस्प घटना घटी. सोनू ने बताया कि 12 मई को प्रवासी मजदूरों के जत्थे को उन्होंने दरभंगा भेजा था. उनके साथ दो गर्भवती महिलाएं भी थीं. घर पहुंचने पर एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. परिवार ने फोन कर बताया कि उन्होंने नवजात का नाम सोनू सूद रखा है. सोनू सूद के मुताबिक इस बात ने उनके दिल को छू लिया. सोनू सूद बताते हैं कि रोजाना उन्हें पूरे भारत से करीब 56 हजार मैसेज आ रहे हैं. लोगों से मिल रहे प्यार को देखकर सोनू काफी खुश हैं. रियल लाइफ में उनकी मानवीय संवेदना देख महाराष्ट्र के गवर्नर भी काफी प्रभावित हुए. बुधवार को भगत सिंह कोश्यारी ने फोन कर उनके काम की तारीफ की.
गवर्नर को सोनू सूद ने दिलाया भरोसा
सोनू सूद ने गवर्नर के ट्वीट पर धन्यवाद अदा किया. उन्होंने भगत सिंह कोश्यारी को भरोसा दिलाते हुए लिखा, "आपके शब्द मुझे ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रेरित करते हैं. मैं प्रवासी मजदूरों की मदद करना उस वक्त तक जारी रखूंगा जबतक कि सभी अपने परिवार से मिल ना जाएं. मेरे लिए ये सम्मान की बात है."
झारखंड सरकार ने शहरी इलाकों में भी इंडस्ट्रियल एक्टिविटीज में दी छूट