नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है. समाजवादी पार्टी के 6 राज्यसभा सांसद दो महीने बाद रिटायर होने जा रहे हैं. इन छह नामों में नरेश अग्रवाल, जया बच्चन, किरणमय नंदा, दर्शन सिंह यादव, मुनव्वर सलीम और आलोक तिवारी का नाम शामिल है.


अखिलेश के सामने मुश्किल ये है कि वो इन छह नामों में से सिर्फ एक को ही राज्यसभा भेज सकते हैं. दरअसल नौ में एक सीट पर अपना सांसद भेजने के लिए किसी पार्टी को अभी 40 विधायक चाहिए.


समाजवादी पार्टी के पास 47 विधायक हैं, निर्दलीय राजा भैया और विनोद सरोज को मिलाएं तो 49 होते हैं. यानी समाजवादी अपने बलबूते सिर्फ एक सांसद ही राज्यसभा भेज सकती है. हालत ये है कि अगर एसपी कांग्रेस और बीएसपी मिल भी जाएं तो दो सीट नहीं मिल सकती. दूसरी ओर बीजेपी गठंबधन के 325 पास विधायक हैं, यानी 8 अपने सांसद भेजने के लिए उसके पास 320 वोट आसानी से हैं.


अखिलेश यादव के सामने राज्यसभा भेजने के लिए किसी एक चेहरे को भेजने की चुनौती है. नरेश अग्रवाल, किरणमय नंदा और जया बच्चन प्रमुख हैं. यानी जया बच्चन पर मुहर लगी तो नरेश अग्रवाल और किरणमय नंदा के नाम की कुर्बानी अखिलेश यादव को देनी पड़ेगी.