नई दिल्लीः  बदलाव के दौर से गुजर रही कांग्रेस पार्टी के विभाग भी खुद में नयापन ला रहे हैं. ताजा बदलाव के तहत अब महिला कांग्रेस का अपना अलग चिन्ह (लोगो) और गान (एंथम) होगा. मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली में इन्हें जारी करेंगे. इसके साथ ही राहुल महिला कांगेस की कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे.

इसके मद्देनजर दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में महिला कांग्रेस ने महिला अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया है. राहुल गांधी सम्मेलन को संबोधित करेंगे. पूरी संभावना है कि इस सम्मेलन में राहुल गांधी महिला आरक्षण के साथ साथ महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों को उठा कर मोदी सरकार पर हमला कर सकते हैं.

हाल में महिला कांग्रेस ने लगातार संसद-विधानसभा में महिला आरक्षण की मांग उठाई है. पिछले दिनों राहुल गांधी ने इसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी भी लिखी थी. दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि मंगलवार का दिन महिला कांग्रेस के लिए ऐतिहासिक होगा क्योंकि हमारा लोगो और एंथम कांग्रेस अध्यक्ष जारी करेंगे. उन्होंने कहा कि महिला अधिकार सम्मेलन में देश भर से बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता इस कार्यक्रम के लिए दिल्ली पहुंच रही हैं. आपको बता दें कि महिला कांग्रेस की अध्यक्ष असम से लोकसभा सांसद सुष्मिता देव हैं.

जहां तक अलग लोगो का सवाल है कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI, युवा संगठन IYC, मजदूर संगठन INTUC और सेवा दल का अपना लोगो है. इस कड़ी में अब महिला कांग्रेस का नाम भी जुड़ जाएगा. हालांकि देखना होगा कि क्या नए लोगो से महिला कांग्रेस के संगठन को नए सिरे से मजबूती मिल पाएगी.