Congress Attack On BJP: हाल ही में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजों के बाद इन सभी राज्यों को मुख्यमंत्री मिल चुके हैं. सबसे ज्यादा चर्चा हिंदी पट्टी के तीन राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के नामों को लेकर हो रही है. मोहन यादव, भजनलाल शर्मा और विष्णु देव साई ये ऐसे चेहरे हैं जिनके बारे में किसी ने कभी नहीं सोचा था कि बीजेपी इन नामों को आगे लेकर आएगी.
इन तीनों ही मुख्यमंत्रियों को लेकर कांग्रेस ने बुधवार (13 दिसंबर) को बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन नए चेहरों को चुने जाने के कुछ कारण हैं. कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कहा, “ये बीजेपी का आंतरिक मामला है लेकिन ये विकल्प दर्शाते हैं कि पार्टी के अंदर कोई लोकतंत्र नहीं है. केवल पीएम मोदी और अमित शाह की पसंद ही मायने रखती है. लोगों की और विधायकों की पसंद कोई मायने नहीं रखती.”
कांग्रेस ने बताए पांच कारण
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी के सीएम चयन के बारे में 5 सूत्री जानकारी शेयर की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “बीजेपी किसको मुख्यमंत्री बनाये किसको नहीं यह उनका अपना मामला है लेकिन तीन राज्यों के निर्णयों को ऐतिहासिक बताना कहां तक सही है?”
उन्होंने 5 वजहों को इस तरह जाहिर किया, “असलियत ये है कि: यह बीजेपी के क्षेत्रीय क्षत्रपों का अंत है. जो कोई भी पीएम मोदी के लिए चुनौती बन सकता है, उसको निपटाया जाएगा. चुने हुए विधायक नहीं बल्कि दिल्ली में 2 लोगों का फैसला ही थोपा जाएगा. ये सीएम कठपुतलियों की तरह इनके इशारे पर चलेंगे और जब साहेब का मन आएगा इनमें से कोई भी कभी भी निकाल दिया जाएगा - जैसा कि उत्तराखंड, गुजरात, असम जैसे अनेक राज्यों में हुआ. बीजेपी के अंदर लोकतंत्र पूरी तरह से ख़त्म है और पार्टी के नाम पर दो लोगों की मनमर्ज़ी चलती है.”
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा, “ख़ैर जिसने आडवाणी, जोशी, सिन्हा, शौरी जैसों को मार्ग दर्शक मंडल में खदेड़ दिया - उनके लिए यह कौन सी बड़ी बात है!”
किस राज्य में क्या है स्थिति?
भजन लाल शर्मा को राजस्थान के सीएम के रूप में चुना गया, जबकि वसुंधरा राजे, दीया कुमारी, गजेंद्र सिंह शेखावत, महंत बालकनाथ के नाम चर्चा में थे. मोहन यादव को मध्य प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जगह चुना गया, जिन्होंने पार्टी को चुनाव में जीत दिलाई. विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाया गया है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष का पद दिया गया है.
ये भी पढ़ें: संसद की सदस्यता छोड़ विधायक बनने वाले नेताओं को हुआ फायदा या नुकसान?