New COVID Strain: ब्रिटेन में तेजी से फैल रहा कोरोना का नया स्ट्रेन भारत में अब तक नहीं मिला- सरकार
New COVID Strain: सरकार ने कहा कि ब्रिटेन में तेजी से फैल रहा कोरोना का नया स्ट्रेन भारत में अब तक नहीं मिला है.
New COVID Strain: सरकार ने कहा कि ब्रिटेन में तेजी से फैल रहा कोरोना का नया स्ट्रेन भारत में अब तक नहीं मिला है. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल ने जानकारी दी. सरकार ने कहा कि अमेरिका, ब्राजील, ब्रिटेन, रूस और जर्मनी में लगातार केस बढ़ रहे हैं, नया पीक दिख रहा है. भारत में मध्य सितंबर से लगातार गिरावट देखी जा रही है.
सरकार ने कहा, ''ब्रिटेन में पहचाने गए सार्स-सीओवी-2 के नए प्रकार में संक्रमण अधिक तेजी से फैलाने की क्षमता है लेकिन यह बीमारी की गंभीरता और मौत के मामलों को प्रभावित नहीं कर रहा है. चिंता करने का कोई कारण नहीं है लेकिन सतर्क रहना होगा.''
बता दें कि ब्रिटेन की सरकार ने चेताया है कि नए किस्म के कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल सकता है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप के तेजी से फैलने के बाद क्रिसमस से पहले दक्षिणी इंग्लैंड में बाजारों को बंद करने और लोगों के जमावड़े पर रोक लगाने की घोषणा की है.
कोरोना वायरस के नए स्वरूप के फैलने के बाद भारत सरकार भी अलर्ट है. सोमवार को ही केंद्र ने ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट को रद्द कर दिया.
नागर विमानन मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि कोरोना वायरस का नया प्रकार (स्ट्रेन) सामने आने के मद्देनजर 23 से 31 दिसम्बर तक ब्रिटेन से भारत आने-जाने वाली उड़ानें स्थगित रहेंगी. उसने कहा था कि मंगलवार तक ब्रिटेन की उड़ानों से आने वाले सभी यात्रियों की हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद कोविड-19 जांच अनिवार्य होगी.
लंदन से दिल्ली आई एयर इंडिया की फ्लाइट के 5 यात्री पाए गए कोरोना पॉजिटिव