नई दिल्ली: कोरोना के नए स्ट्रेन से चार और लोग संक्रमित हो गए हैं जिससे देश में अब तक सामने आए इस तरह के मामलों की कुल संख्या 29 हो गई है. बता दें कि केंद्र ने 25 नवंबर से 23 दिसंबर की मध्य रात्रि तक भारत पहुंचे लगभग 33,000 यात्रियों और उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए कहा था.


साथ ही उनकी आरटी-पीसीआर जांच कराए जाने और संक्रमित नमूनों को ‘जीनोम सीक्वेंसिंग’ के लिए भेजने का पिछले सप्ताह निर्देश दिया था. ‘जीनोम सीक्वेंसिंग’ की जांच में ही नए स्ट्रेन की पुष्टि होती है.






एक्सपर्ट्स का कहना है कि अब तक यह नहीं पाया गया है कि नया स्ट्रेन बीमारी की गंभीरता को बढ़ा देता है, लेकिन यह काफी अधिक संक्रामक है.


आज आए 20,035 नए मामले
बता दें कि भारत में लगाातर 19वें दिन कोविड-19 के 30 हजार से कम नए मामले सामने आए और इसके साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,02,86,709 हो गए.


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के 20,035 नए मामले सामने आए. वहीं 256 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,48,994 हो गई.


आंकड़ों के अनुसार कुल 98,83,461 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.08 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है.


देश में अभी कुल 2,54,254 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.47 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी.


देशभर में कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन से पहले स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की, तैयारियों का लिया जायजा