नहीं थम रहा है पूरे देश से नए नोटों की बरामदगी का सिलसिला
नई दिल्ली: नोटबंदी का आज 4वां दिन है और रविवार होने की वजह से लोगों को कैश का सहारा सिर्फ ATM से है. जनता को अभी रोजाना की जरुरतों को पूरा करने के लिए भी कैश नहीं मिल पा रहा है तो वहीं पूरे देश से भारी संख्या में नए नोट बरामद किए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के नोएडा में 2000 के नए नोटों की 9 गड्डियां - यानी कुल 18 लाख रुपए बरामद हुए हैं. यूपी एटीएस की टीम ने हरियाणा के रहने वाले 3 लोगों को इस काले कैश के साथ हिरासत में लिया है. ये लोग एक टोयटा कार में सवार थे. पुलिस के मुताबिक ये लोग कारोबारी हैं और शक है कि ये लोग नोट बदलवाने के लिए आए थे.
हैदराबाद में पुलिस ने 4 लोगों के पास से 12 लाख रुपए बरामद किए हैं. ये पूरी रकम 2000 की नई करेंसी में थी. पुलिस के मुताबिक ये लोग कमीशन पर पुराने रकम बदलने का काम करते थे. नए नोटों के अलावा पुलिस को इनके पास से 6 मोबाइल फोन भी मिले. पुलिस के मुताबिक ये लोग कपड़ा कारोबारी हैं लेकिन नोटबंदी के बाद से पैसा बनाने के खेल में लगे थे. इस बात की जांच की जा रही है कि उन्हें इतनी बड़ी मात्रा में नई करेंसी कहां से और किससे मिली.
वडोदरा पुलिस ने 3 लोगों के पास से 13 लाख 76 हजार रुपए बरामद किए. इसमें से 12 लाख 82 हजार के नए नोट थे. 18 लाख रुपए के नए नोट, 100-100 के नोटों की गड्डियों में 12 लाख रुपए और ढाई किलो सोने के बिस्किट. आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि ये बरामदगी एक दर्जी की दुकान से हुई है. चंडीगढ़ में महाराजा टेलर्स नाम की एक दुकान में हाई क्वालिटी के कपड़े सिलने का दावा किया जाता है लेकिन प्रवर्तन निदेशालय की टीम यहां पहुंची तो यहां कालेधन का खजाना मिला.