नई दिल्ली: बीजेपी सरकार के तीन साल पूरे होने पर कांग्रेस ने आज केंद्र पर करारा हमला बोला. नरेंद्र मोदी सरकार के तीन सालों को असफल करार देते हुए कांग्रेस कहा कि इस दौरान देश में असहिष्णुता का माहौल बना है.


अच्छे दिन लाने के बजाए चूर कर दिए 125 करोड़ लोगों के सपने 


कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "मोदी सरकार ने 2014 में सत्ता में आने के बाद अच्छे दिनों और कुछ नया करने का सपना दिखाया था." सिंधिया ने कहा, "उन्होंने अच्छे दिन लाने के बजाए देश के 125 करोड़ लोगों के सपने चूर कर दिए."


सिंधिया ने कहा, "देश में असहिष्णुता का माहौल है और यदि कोई अपनी आवाज उठाता है या बहस करता है तो वे उन्हें देश विरोधी करार दे देते हैं." सिंधिया ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार लोगों पर दबाव बना रही है कि वे क्या सीखें, क्या पढ़ें, क्या खाएं और क्या पहनें.


देश में बना हुआ है दलित विरोधी माहौल


सिंधिया ने कहा, "यह सरकार एक सोची-समझी रणनीतिक के तहत अपनी नीतियां थोपने की कोशिश कर रही है." उन्होंने कहा कि एक ओर जहां सरकार अंबेडकर जयंती मना रही है और उत्तर प्रदेश के मऊ और लंदन में अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है तो वहीं देश में दलित विरोधी माहौल बना हुआ है.


कांग्रेस नेता ने कहा, "वहीं, दूसरी तरफ सरकार के लोग देशभर में प्रतिदिन दलितों का शोषण कर रहे हैं. मध्य प्रदेश में दलित समुदाय के 50 लोगों ने इच्छामृत्यु की इच्छा जताई है." सिंधिया ने कहा, "उनके लिए बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दलित-मुक्त और आदिवासी-मुक्त भारत चाहते हैं."


गौरक्षा के नाम पर दलितों की निर्मम पिटाई समाज के लिए कलंक


सिंधिया ने कहा, "रोहित वेमुला की मौत और गुजरात के उना में गौरक्षा के नाम पर चार दलितों की निर्मम पिटाई समाज के लिए एक कलंक है." उन्होंने कहा, "वहीं, सरकार के लोग इन घटनाओं को समाज के लिए अच्छा बता रहे हैं."