Train Fire Highlights: नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन की दो बोगियों में लगी भीषण आग

Darbhanga Express Fire Highlights: नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस की दो बोगियों में बुधवार (15 नवंबर) को आग लग गई. इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए.

एबीपी लाइव, एजेंसी Last Updated: 15 Nov 2023 07:10 PM
New Delhi Darbhanga Train Fire: खिड़की से निकलकर बचाई जान- यात्री

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए एक यात्री ने कहा कि आग लगने के बाद हम लोग किसी तरीके से खिड़की से भागे. उन्होंने बताया कि भागने के दौरान कुछ लोग घायल भी हुए हैं. 





New Delhi Darbhanga Train Fire: तीन डिब्बों को किया अलग

स्लीपर कोच में आग लगी थी.  ट्रेन के एस-1, एस-2, एस-3 तीनों डिब्बों को अलग कर दिया गया है. एस-1 में आग लगी थी और ये आग एस-2 की बढ़ गई. ऐसे में सुरक्षात्मक दृष्टी से तीनों डिब्बों को ट्रेन से अलग कर दिया गया. 


 





New Delhi Darbhanga Express Fire: नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस में लगी भीषण आग

नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस में आग लगने का वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है आग काफी भीषण लगी हुई है.  

New Delhi Darbhanga Express Fire: ट्रेन शीघ्र ही होगी रवाना- रेलवे

उत्तर सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि जब ट्रेन संख्या 02570 दरभंगा क्लोन स्पेशल उत्तर प्रदेश के सराय भुपत रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी तो एस 1 कोच में धुआं देखकर स्टेशन मास्टर ने तुरंत ट्रेन रोक दी. सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. ट्रेन शीघ्र ही रवाना होने वाली है.

नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस में आग लगने का आया सामने

नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस में आग लगने का वीडियो सामने आया है. 





New Delhi Darbhanga Train Fire: यात्रियों को निकाला सुरक्षित

नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस में आग लगने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. 

New Delhi Darbhanga Train Fire: यात्रियों को निकाल जा रहा है बाहर

नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस में आग लगने के बाद यात्रियों को बोगियों से बाहर निकाला जा रहा है. 

नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस में लगी आग, फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची

छठ पूजा के त्यौहार के चलते तीनों बोगी यात्रियों से खचाखच भरे हुए थे. मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची चुकी हैं.

नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस की 2 बोगियों में लगी आग

नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस की 2 बोगियों में लगी आग

बैकग्राउंड

Train Fire Highlights: नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस की दो बोगियों में बुधवार (15 नवंबर) को आग लग गई. एस-1 में आग लगी थी और ये आग एस-2 की बढ़ गई. फिर रेल से एस-1, एस-2 और एस-3 कोच को अलग कर दिया गया. 


उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु उपाध्याय ने कहा कि इटावा के पास सराय भूपत जंक्शन के स्टेशन मास्टर ने नयी दिल्ली-दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-1 से धुआं निकलते देखा.


उन्होंने कहा, ‘‘ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया और सभी यात्रियों को बाहर निकाला गयाय सभी सुरक्षित हैं और अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.’’ प्रभावित कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया है और दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के काम पर लगाया गया है. 


पुलिस क्या बोली?
इटावा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजय कुमार ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बताया, ''दिल्ली से दरभंगा जा रही एक ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई.'' उन्होंने बताया कि इस हादसे में कुछ यात्री जख्मी भी हुए हैं. हालांकि पुलिस अधीक्षक ने उनकी संख्या के बारे में बताने से इनकार कर दिया. 


एसपी ने कहा, 'आग कैसे लगी और उससे कितना नुकसान हुआ, इसका पता लगाया जा रहा है.'


 


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.