दिल्ली के पीरागढ़ी उद्योग नगर में एक जूता फैक्ट्री में सोमवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही समय में इसने पूरी फैक्ट्री को अपने शिकंजे में ले लिया. वहीं आग बुझाने के लिए फॉयर ब्रिगेड की 31 गाड़ियों को बुलाया गया है और 50 से ज्यादा फॉयर ब्रिगेड कर्मचारी आग बुझाने में लगे हुए हैं. इस घटना पर दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है, लेकिन कारखाने के मालिक के मुताबिक उनके छह कर्मचारी लापता हैं और मोबाइल पर कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं.


इसके साथ ही अतुल गर्ग ने बताया कि ये आग काफी भीषण है, इसलिए अग्निशमन अभियान देर शाम तक जारी रह सकता है और अभी तक ना कोई शव बरामद हुआ है और ना कोई हताहत की सूचना मिली है. इसलिए अतुल गर्ग ने अभी इस पर कोई भी पुष्टि करने से साफ इंकार कर दिया है.



भीषण आग पर पाया जा रहा काबू


अतुल गर्ग के मुताबिक फायर कंट्रोल रूम को सुबह 8.22 बजे पीरागढ़ी उद्योग नगर में एक जूता फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद शुरुआत में 24 फायर टेंडर भेजे गए थे, लेकिन आग ज्यादा भीषण होने के चलते सात और वाहनों को रवाना किया गया. वहीं फायर रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.


पांच-छह लोगों के फंसे होने की आशंका


पुलिस उपायुक्त परमिंदर सिंह ने बताया कि इमारत में जूतों का गोदाम है. वहीं मौके पर दो एंबुलेंस भी बुलाई गई हैं, क्योंकि परिसर के अंदर पांच-छह लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.


इसे भी पढ़ेंः


Explained: आज से वैक्सीनेशन के लिए नई गाइडलाइन प्रभावी, आखिर टीका लेना हुआ कितना आसान? जानें- सभी सवाल के जवाब


जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए तीन आतंकवादी, लश्कर के टॉप कमांडर मुदासिर पंडित को किया ढेर