नई दिल्ली: कोरोना वायरस से लोकपाल सदस्य अजय कुमार त्रिपाठी संक्रमित हो गए हैं. उनका इलाज एम्स के जय प्रकाश नारायण ट्रामा सेंटर में चल रहा है. फिलहाल उनकी हालत को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. सूत्रों ने बताया कि अजय कुमार त्रिपाठी की हालत स्थिर है.


जांच रिपोर्ट में उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद त्रिपाठी को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. 62 वर्षीय त्रिपाठी पहले ऐसे कोरोना के मरीज हैं जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है. ट्रामा सेंटर में आम दिनों में सड़क दुर्घटना के मरीजों को लाया जाता रहा है मगर हाल ही में इसे विशेष तौर पर कोरोना मरीजों के लिए तैयार कर दिया गया है.


भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अभी तक संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3577 हो गई है जबकि मरनेवालों की तादाद 83 है. फिलहाल त्रिपाठी की हालत वेंटिलेटर पर नाजुक मगर स्थिर बनी हुई है. दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 503 थी.


छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे हैं त्रिपाठी


अजय कुमार त्रिपाठी छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के 12वें मुख्य न्यायाधीश रहे हैं. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जाने से पहले अजय कुमार पटना हाईकोर्ट में जज थे. केंद्र सरकार ने जब उनको लोकपाल का सदस्य नियुक्त किया तो उन्होंने मुख्य न्यायाधीश के पद से इस्तीफा दे दिया. त्रिपाठी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़नेवाली संस्था के चार सदस्यों में से एक हैं.


BJP स्थापना दिवस: वाजपेयी ने जो सफर शुरू किया PM मोदी ने उसे मंजिल तक पहुंचाया, पढ़िए 2 से 303 सीटों तक का सफर


Coronavirus Updates: कोरोना से राहत नहीं, 3500 पार हुई मरीजों की संख्या, तब्लीगी जमात ने बढ़ाए मामले