Anti Open Burning Campaign: दिल्ली में गर्मी के दिनों में होने वाली प्रदूषण की समस्या को कम करने के लिए समर एक्शन प्लान के तहत केजरीवाल सरकार 15 मई से एक महीने के लिए दिल्ली में एंटी ओपन बर्निंग अभियान शुरू करने जा रही है. इस अभियान के तहत 7 विभागों की 231 पेट्रोलिंग टीम दिन में और 186 पेट्रोलिंग टीम रात में तैनात की जाएंगी. साथ ही लैंडफिल साइट्स पर 24 घंटे कड़ी निगरानी के लिए डीपीसीसी और एमसीडी को भी निर्देश जारी किए गए हैं.
अभियान 15 मई से 15 जून तक चलेगा
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि गर्मियों के मौसम में होने वाले प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए 1 मई को समर एक्शन प्लान की घोषणा की गई थी. इसके आधार पर संबंधित विभागों ने इसे जमीन पर लागू करने के लिए गंभीरता पूर्वक कार्य शुरू कर दिया है. इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए समर एक्शन प्लान के तहत दिल्ली में एंटी ओपन बर्निंग अभियान को 15 मई से शुरू करने का निर्णय लिया गया है.
यह अभियान पूरे एक महीने यानी 15 मई से 15 जून तक दिल्ली में चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत पूरी दिल्ली में निगरानी के लिए 7 विभागों की 665 कर्मियों की 231 पेट्रोलिंग टीम दिन में और 564 कर्मियों की 186 पेट्रोलिंग टीम रात में तैनात की जाएंगी. यह टीमें 24 घंटे दिल्ली में ओपन बर्निंग की घटनाओ की निगरानी और उसे रोकने का काम करेंगी.
विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए
इस निगरानी की रिपोर्ट समय-समय पर पर्यावरण विभाग को दी जाएगी. साथ ही दिल्ली फायर सर्विस और वन विभाग को इस सन्दर्भ में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है. गोपाल राय ने आगे बताया कि लैंडफिल साइट्स पर आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए एक एसओपी भी तैयार की गई है.
उन्होंने कहा कि इस एसओपी को कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए गए है, ताकि लैंडफिल साइट्स पर आग की घटनाएं रोकी जा सकें. साथ ही लैंडफिल साइट्स पर आग की घटनाओं को रोकने के लिए डीपीसीसी और एमसीडी को साइट्स की लगातार निगरानी के लिए निर्देश दिए गए है.
लैंडफिल साइट्स पर दी जाएगी विशेष ध्यान—
. 24*7 कर्मियों की तैनाती और सीसीटीवी लगाने के निर्देश
. फायर टेंडर की तैनाती
. अनधिकृत व्यक्तियों और कूड़ा बीनने वालों के प्रवेश का निषेध
. "नो स्मोकिंग ज़ोन" घोषित करना
. वहां के तापमान की लगातार निगरानी
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया की समर एक्शन प्लान के तहत 14 बिन्दुओ में से 2 तात्कालिक एक्शन प्लान ‘एंटी डस्ट कैंपेन और एंटी ओपन बर्निंग कैंपेन’ तैयार किये गए है. जिन्हे पूरी दिल्ली में कड़ाई से लागू करने के आदेश भी दिए गए है. इस अभियान के ज़रिये दिल्ली में गर्मियों के मौसम में होने वाले प्रदूषण में काफी हद तक गिरावट दर्ज की जाएगी.
ये भी पढ़ें- PM Modi Speech: '...न धर्म देखते हैं और न जाति, यही सच्ची धर्मनिरपेक्षता है', गुजरात में बोले पीएम मोदी