नई दिल्ली: कोरोना नियमों के बीच आज से निजामुद्दीन दरगाह खुलने जा रही है. संक्रमण से श्रद्धालुओं को बचाने के लिए दरगाह में खास तैयारी की गई है. सोशल ़डिस्टेंसिंग के लिए लाल निशान लगाए गए हैं. सेनिटाइजेशन मशीन की व्यवस्था की गई है. दरगाह में सरकारी गाइडलाइन्स के मुताबिक ही इंतजाम किए गए हैं.
आज से खोली जा रही निजामुद्दीन दरगाह
आज से एक बार फिर निजामुद्दीन औलिया की दरगाह को श्रद्धालुओं के लिए खोला जा रहा है. कोरोना वायरस महामारी के चलते दरगाह को बंद कर दिया गया था. दरअसल, कमेटी ने पहले भी दरगाह खोलने का फैसला लिया था. लेकिन उस वक्त फैसले को वापस ले लिया गया. अब श्रद्धालु एक बार फिर निजामुद्दीन दरगाह की जियारत कर सकेंगे. दरगाह की जियारत करनेवालों को सरकारी गाइडलाइन्स का पालन करना होगा.
10 से कम और 65 साल से ज्यादा उम्र के श्रद्धालुओं को दरगाह में दाखिले की इजाजत नहीं मिलेगी. दरगाह आने वाले हर शख्स को मास्क लगाना जरूरी होगा. मास्क नहीं लगानेवालों को दरगाह में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा. दरगाह के इंचार्ज सईद अदीब निजामी ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह सेनेटाइजर मशीन लगाई गई है. मुख्य दरवाजे पर थर्मल स्क्रीनिंग से शरीर का तापमान मापा जाएगा.
करना होगा कोरोना नियमों का पालन
तापमान सही होने पर ही अंदर जाने की अनुमति होगी. साथ ही श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर दरगाह की जियारत करना होगा. दरगाह में लगे कैमरे नियमों का उल्लंघन करनेवालों का पता देंगे. श्रद्धालु दरगाह में अंदर नहीं रुक सकेंगे. मजार को छूना और फूल चढ़ाने की भी मनाही होगी. दरगाह के अंदर वुजू करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. इसके अलावा अगले आदेश तक कव्वाली भी नहीं होगी.
SSR Case: रिया चक्रवर्ती के घर पहुंची NCB की टीम, जारी हुआ समन-पूछताछ के लिए बुलाया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अब ईरान पहुंचे, ब्रिगेडियर जनरल आमिर हतामी से करेंगे मुलाकात