नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने आज यूपी और उत्तराखंड में पार्टी की प्रचंड जीत के बाद बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने कहा, ''हम पर भरोसा जताने के लिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की जनता का आभार. भारी मतदान के बाद अकल्पनीय भारी जीत होने से पॉलिटिकल पंडितों को हैरानी होती है. इन नतीजों ने देश के पॉलिटिकल पंडितों को सोचने पर मजबूर किया.''
प्रधानमंत्री कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अगले पांच साल का एजेंडा भी पेश कर दिया. प्रधानमंत्री ने कहा, "2022, भारत की आजादी का 75वां वर्ष है, अगर पांच साल देश में यही मूड बन जाए तो हम पीछे नहीं रहेंगे. 2022 में जो करना है उस सपने को बल पांच राज्यों के नतीजों ने दिया है.''
प्रधानमंत्री ने कहा, ''नतीजे बताते हैं कि ये 65 फीसदी युवाओं, महिलाओं का न्यू इंडिया है. ऐसा न्यू इंडिया जो गरीबों में कुछ पाने की बजाय कुछ करने की इच्छा रखने वाला न्यू इंडिया. ये न्यू इंडिया की नींव है.''
प्रधानमंत्री ने कहा, ''जब हम 2014 का संकल्पपत्र (घोषणापत्र) जारी कर रहे थे तब मैंने कुछ कहा था जिसे गलत अर्थों में लिया गया. आज जब देश ने भरोसा किया है तो उसी बात को दोहराने की हिम्मत कर रहा हूं. मैंने तीन बाते थीं, उसमें कुछ गलत नहीं था लेकिन फिर भी गलत कहा गया. पहली बात मैंने कही थी कि हम नए हैं कोई अनुभव नहीं है. मैंने कहा था कि हमसे गलती हो सकती है लेकिन गलत इरादे से कोई काम नहीं करेंगे. दूसरी बात मैंने कही थी कि हम परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे. तीसरी बात मैंने कही थी कि जो कुछ भी करेंगे प्रमाणिकता के साथ करेंगे.''
प्रधानमंत्री ने कहा, ''मध्यम वर्ग को टैक्स और आर्थिक बोझ झेलता है. उस पर यह कम होना चाहिए. वह चाहता है कि रुकावटें दूर हों. एक बार गरीबों को खुद का बोझ उठाने की ताकत आ गई तो मध्यम वर्ग का बोझ खुद कम हो जाएगा."
विरोधियों पर इशारे इशारे में निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''पिछले पचास साल से सब राजनीतिक दल विकास के मुद्दे को लेकर कतराते रहे हैं. इस चुनाव में कौन जीता, कौन हारा मैं इसके बारे में नहीं सोचता हूं. चुनाव जनता का एक पवित्र आदेश होता है."
प्रधानमंत्री ने कहा, "सत्ता सेवा करने का एक अवसर होती है, ये बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए नम्र बनने का वक्त है. पेड़-पौधे भी हमें सिखाते हैं कि फल लगने पर वह झुकने लगता है. बीजेपी पर विजय के फल लगे हैं तो हमारा झुकने और नम्र बनने का मौका देती है."
प्रधानमंत्री ने कहा, "ये नतीजे हमारे लिए भावनात्मक भी हैं क्योंकि ये पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दि का वर्ष है. यूपी भी उनकी कर्मभूमि रहा है. उनका चिंतन है कि गरीब की ताकत को पहचानों और देश के निर्माण में जितना ज्यादा उनको मौका मिलेगा. उतना ज्यादा देश आगे बढ़ेगा."
प्रधानमंत्री ने कहा, ''ये समय बीजेपी की विजय यात्रा का स्वर्णिम समय है, ये समय ऐसे ही नहीं मिला है. चार-चार पीढ़ियों ने मेहनत की तब यहां तक पहुंचे, हमें विरासत में कुछ नहीं मिला.''
अमित शाह और उनकी टीम को बधाई दी
प्रधानमंत्री ने कहा, "अमित शाह की टीम और लाखों कार्यकर्ता इस जीत के भागी हैं, उन्हें बहुत-बहुत बधाई. अमित भाई ने सदस्यता के द्वारा बीजेपी को विश्व की बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी बनाया. हम विश्व में जहां भी जाएं, हमें गर्व से कहना चाहिए हम विश्व के सबसे बड़े संगठन के सदस्य हैं.''
प्रधानमंत्री ने होली की भी बधाई दी
देश को होली की बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा, "देशवासियों और सभी वर्कर्स को होली की शुभकामनाएं. देश में हर त्यौहार से बुराइयों को हराना और आगे बढ़ने की सीख मिलती है. लोकतंत्र में चुनाव सरकारें बनाने और लोकशिक्षण का महापर्व होता है. इसके लिए प्रतिज्ञा और गहरा होती जाए. देश के निर्माण में उसकी जिम्मेदारी हो. जिस तरह वोटिंग का प्रतिशत बढ़ रहा है, यह एक शुभ संकेत है.''