(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भीड़-भाड़ कम करने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की खास पहल, एयरपोर्ट की तर्ज पर अपनाया ये मॉडल
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट की तरफ तीन लेन में वाहनों को 8 मिनट तक पिकअप एंड ड्राप की सुविधा होगी.एयरपोर्ट की तर्ज पर अपनाए गए मॉडल के तहत अगर उससे ज्यादा समय होता है तो फीस की राशि 30 से हजार रुपये तक हो जाएगी.
नई दिल्ली: एयरपोर्ट की तर्ज पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ने एक नया मॉडल अपनाया है. भीड़भाड़ को कम करने के लिए उसने 'पिकअप एंड ड्रॉप' सुविधा को फीस से जोड़ दिया है. तीन लेन में गाड़ियों को ले जाने पर अब लोगों को फीस भरनी पड़ेगी. अगर 8 मिनट से ज्यादा उनके वाहनों का तीन लेन में ठहराव होता है तो उन्हें 30 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि 8 मिनट से ज्यादा होने पर गैर कमर्शियल वाहनों से 50 रुपये वसूले जाएंगे.
तीन लेन में 30 मिनट से ज्यादा गाड़ी खड़ी करने पर हजार रुपये
नई दिल्ली के अजमेरी गेट की तरफ तीन लेन के लिए रेलवे ने फीस का प्रावधान किया है. अब अगर कोई गैर कमर्शियल वाहन अपने मुसाफिर को पिकअप करने के लिए उस लेन में गाड़ी ले जाता है तो उसको 8 मिनट के अंदर पिकअप करना होगा. वरना 30 रुपये से शुरू होकर फीस की रकम 15 मिनट तक 50 रुपये पहुंच जाएगी. और अगर तीन लेन वाले ट्रैफिक मार्ग पर 30 मिनट से ज्यादा समय तक कार खड़ी रहती है तो फीस की राशि हजार रुपये तक भी जा सकती है. उसके बाद गाड़ी को उठाकर लेन से हटा दिया जाएगा.
भीड़भाड़ और ट्रैफिक से बचने के लिए एयरपोर्ट की तर्ज पर कवायद
दिल्ली डीविजन के डीआरएम एससी जैन कहते हैं, "मॉडल को भीड़भाड़ कम करने के मकसद से अपनाया गया है. क्योंकि देखने में ये आया है कि वाहन मालिक आम तौर पर गाड़ियों के लिए पार्किंग जोन में गाड़ी पार्क नहीं करते थे. इसके बजाए पिकअप एंड ड्रॉप लेन में गाड़ी खड़ी कर देते थे. जिससे ट्रैफिक की समस्या पैदा हो जाती थी. हालांकि प्रीपेड टैक्सी के लिए चौथी लेन भी है. इस लेन में गाड़ी ले जाने पर कोई चार्ज नहीं देना होगा. हां अगर कोई कमर्शियल वाहन किसी यात्री को पिकअप करना चाहता है तो समय रहते लेन से सवारी उठा सकता है. ज्यादा देर ठहरने की सूरत में उन्हें भी फीस अदा करना पड़ेगा."
कमलनाथ सरकार के लिए वरदान साबित हो सकता है Coronavirus, विधानसभा सत्र आगे बढ़ाने की कोशिश जारी
Coronavirus: बाबा रामदेव ने बताया घर में सैनिटाइजर बनाने का नुस्खा, आप भी जानिए