नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना हो रही चंडीगढ़-कोचुवेली एक्सप्रेस के पीछे वाले इंजन (जनरेटर कार) में शुक्रवार को आग लग गई. रेलवे के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा कि इस घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है.


दीपक कुमार ने कहा, “12218 चंडीगढ़-कोचुवेली एक्सप्रेस के पीछे वाले इंजन में करीब एक बज कर 40 मिनट पर आग लग गई.” उन्होंने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन प्लेटफार्म संख्या आठ से रवाना हो रही थी. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझा ली गई है. मौके पर दमकल की 12 गाड़ियों को भेजा गया.





केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी इस घटना पर ट्वीट किया. पीयूष गोयल ने लिखा कि दिल्ली में चंडीगढ़-कोचुवेली एक्सप्रेस की पिछली पावर कार में आग लगने की घटना हुई है. फायर ब्रिगेड द्वारा मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया गया है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर हैं तथा स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.


यह भी देखें