NDLS Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हर घंटे बेची गईं 1500 जनरल टिकटें, क्या ये भी एक कारण रहा भगदड़ का?
New Delhi Railway Station Stampede: रेलवे ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. रेलवे ने कहा कि गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये दिए जाएंगे.

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार (15 फरवरी, 2025) की रात को भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गई. भगदड़ को लेकर रेलवे अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि पटना और जम्मू जाने वाली ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर खड़ी थीं. लोग सीढ़ियों से उतर रहे थे, उसी दौरान कुछ लोग फिसले और दूसरों पर गिर गए. ये भी सामने आया है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक घंटे में 1500 जनरल टिकटें बेची गई थीं, जिसकी वजह से रेलवे स्टेशन पर भीड़ जमा हो गई और क्राउड मैनेजमेंट फेल हो गया.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर उत्तर रेलवे के CPRO हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा, "कल जब यह दुखद घटना हुई, उस समय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस और प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर जम्मू की ओर जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति खड़ी थी. इसी दौरान फुट ओवर ब्रिज से प्लेटफार्म नंबर 14-15 की ओर आने वाली सीढ़ियों पर यात्रियों के फिसलकर गिरने से उनके पीछे खड़े कई यात्री इसकी चपेट में आ गए और यह दुखद घटना घटी. एक उच्च स्तरीय समिति इसकी जांच कर रही है."
10-10 लाख का मुआवजे का ऐलान
रेलवे ने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसके अलावा गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये की सहायता की जाएगी. सूत्रों ने कहा कि ट्रेनों के प्रस्थान में देरी और हर घंटे 1,500 सामान्य टिकटों की बिक्री ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अराजक स्थिति पैदा की होगी. साथ ही प्लेटफॉर्म बदलने के बारे में गलत ऐलान ने भी भ्रम पैदा किया होगा, जिसके कारण भगदड़ मची.
राष्ट्रपति-पीएम मोदी ने जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भगदड़ में जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त किया. राष्ट्रपति मुर्मू ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में जानमाल के नुकसान के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं. अधिकारी इस भगदड़ से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- अमेरिका से डिपोर्ट होकर पंजाब पहुंचा शख्स, आते ही ट्रैवल एजेंट को करवा दिया गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

