दिल्ली में दिन पर दिन कोरोना वायरस के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं. वहां अस्पतालों में ना तो बेड खाली हैं और ना ऑक्सीजन सिलेंडर. इसी के चलते स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को जीटीबी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के बारे में ट्वीट किया था और बताया कि कैसे 1 बजे तक 500 मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही थी और सब मरीज सीरियस कंडीशन में थे, लेकिन समय रहते एक ऑक्सीजन टैंकर के पहुंचने से सब मरीजों को बचा लिया गया है.
एक डॉक्टर के मुताबिक सब डॉक्टरों ने उम्मीद खो दी थी, क्योंकि समय निकलता जा रहा था. डॉक्टर नहीं चाहते थे कि मरीजों को ये सब पता लगे. साथ ही कहा कि वो सब ईमानदारी से भगवान से एक चमत्कार होने की प्रार्थना कर रहे थे. वहीं जब ऑक्सीजन का टैंकर आया तो सब डॉक्टर खुशी से रो पड़े थे. वहीं यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज के प्रिंसिपल अनिल जैन ने भी बताया था कि अगर 2 बजे से पहले लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की कमी पूरी नहीं हुई तो जीटीबी अस्पताल में तबाही आ जाएगी.
सत्येंद्र जैन ने किया ट्वीट
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को टैग करते हुए सत्येंद्र जैन ने केंद्र से दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने का आग्रह किया. उन्होंने स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया जिसमें लिखा था 'वेंडर एम / एस आईनॉक्स से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलेंडर लेने में बड़ी कठिनाई हो रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्विटर पर केंद्र सरकार से दिल्ली को तत्काल ऑक्सीजन प्रदान करने की अपील की थी.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र सरकार से की अपील
दिल्ली में बढ़ते कोविड केस
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या दैनिक आधार पर तेजी से बढ़ रही है. मंगलवार को दिल्ली ने 28,395 नए कोविड मामले दर्ज किए, अब तक सबसे ज्यादा केस एक दिन में मंगलवार को दिल्ली में सामने आए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
कोरोना पर आज CM Yogi की अहम बैठक, ले सकते हैं सख्त फैसले। Coronavirus