नई दिल्ली: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया है कि यमुना पर बने बहु-प्रतीक्षित सिग्नेचर ब्रिज का चार नवंबर को शाम चार बजे उद्धघाटन किया जाएगा. इस ब्रिज का उद्घाटन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे. पाच नवंबर से ये ब्रिज आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. दिल्ली के वजीराबाद में यमुना पर बने इस ब्रिज के शुरू होने का लोग पिछले 14 साल से इंतजार कर रहे थे.





इस सिग्नेचर ब्रिज का सबसे मुख्य आकर्षण इसका 154 मीटर ऊंचा पिलर है. कहा जा रहा है कि ब्रिज का ये पिलर कुतुब मीनार से भी दोगुना ऊंचा है. इस सिग्नेचर ब्रिज पर कुल 15 स्टे केबल्स हैं. ब्रिज की लंबाई 675 मीटर और चौड़ाई 35.2 मीटर है.


इस ब्रिज के निर्माण की घोषणा 2004 में की गई थी.  2007 में कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार ने इसे मंजूरी दी थी और इसके लिए 2011 की डेडलाइन तय की गई थी. लेकिन इसकी शुरुआत ही 2010 में हो पाई. साल 2011 तक इसकी लागत बढ़कर 1131 करोड़ रुपये गई थी. उद्धाटन तक इस ब्रिज की कुल लागत 1549 करोड़ रुपये पर पहुंंग गई.


पीएम मोदी का दिवाली गिफ्ट- छोटे और मझोले उद्योगों को सिर्फ 59 मिनट में मिलेगा एक करोड़ रुपये तक का लोन


लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने दी तलाक की अर्जी