नई दिल्ली: दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर दो लोगों को कथित रूप से बाईक से रश ड्राइविंग की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. सिग्नेचर ब्रिज पर शुक्रवार को एक मोटरसाइकिल के डिवाइडर से टकराकर नदी में गिरने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना ब्रिज के लेफ्ट टर्न लूप पर सुबह करीब 8.40 बजे हुई.
चश्मदिदों का कहना है कि केएमटी बाईक पर सवार दो युवक तेजी से स्टंट करते हुए यहां से गुजर रहे थे, लेकिन डिवाइडर के पास स्ट्रीट लाइट का एक वायर बाहर निकला हुआ है. जिसमें पैर फसने से दोनों असंतुलित होकर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों की पहचान हिंदू राव हॉस्पिटल से इंटर्नशिप कर रहे डॉ सत्य विजय शंकरन और हिंदू राव मेडिकल कॉलेज के छात्र चंद्रशेखर के रूप में की गई है.
इस वायर में पैर फसने से हुआ हादसा
पुलिस उपायुक्त ए.के.ठाकुर ने कहा, "दोनों लोगों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया." उन्होंने कहा, "यह हादसा लेफ्ट टर्न पर हुआ है इसलिए यह स्टंट का मामला नहीं लग रहा." सिग्नेचर ब्रिज आम लोगों के लिए चार नवंबर को खोला गया था.
VIDEO: देखें किस तरह हुआ पूरा हादसा