नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी सुलखान सिंह चार्ज ले लिया है. सुलखान सिंह अब यूपी के नए डीजीपी हैं. शनिवार को चार्ज लेते वक्त डीजीपी सुलखान सिंह ने कहा कि हमारा मकसद होगा कि हम प्रदेश की जनता को अपने हर फैसले से ये बता पाएं कि पुलिस उनके लिए है. उन्हें सुरक्षा देने के लिए है. गुंडागर्दी करने वाला सत्ता पक्ष का हो या कोई भी हो इसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


इससे पहले सुलखान सिंह पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) के पद पर तैनात थे. उनकी छवि एक ईमानदार और सख्त अधिकारी की है. साल 1980 बैच के आईपीएस अफसर सिंह सितम्बर 2017 में सेवानिवृत्त होंगे. सुलखान सिंह ने जावीद अहमद का स्थान लिया है, जिन्हें पुलिस महानिदेशक (पीएसी) के पद पर नयी तैनाती दी गयी है. इसके अलावा सरकार ने अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था), दलजीत सिंह चौधरी को अपर पुलिस महानिदेशक (आर्थिक अपराध शाखा) के साथ-साथ लाजिस्टिक्स का अतिरिक्त प्रभार भी दिया है.


इसके साथ ही वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आदित्य मिश्रा को एडीजी ‘लॉ एंड आर्डर’ बनाया गया है. कुल 12 अधिकारियों के स्थानांतरण हुए हैं.