नगरोटा एनकाउंटर में नया खुलासा, आतंकियों ने पाकिस्तान के शक्करगढ़ से की थी भारतीय सीमा में घुसपैठ
गुरुवार तड़के जम्मू के नगरोटा में हुए एनकाउंटर में मारे गये चार पाकिस्तानी आतंकियों ने पाकिस्तान के शकरगढ़ इलाके से घुसपैठ की थी. जम्मू में दाखिल होने के लिए इन आतंकियों ने जम्मू से शकरगढ़ इलाके की तरफ बह रहे एक नाले का सहारा लिया. सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को इसकी जानकारी दी है.
![नगरोटा एनकाउंटर में नया खुलासा, आतंकियों ने पाकिस्तान के शक्करगढ़ से की थी भारतीय सीमा में घुसपैठ New disclosure in Nagrota encounter, terrorists infiltrated Indian border from Pakistan's Shakargarh ANN नगरोटा एनकाउंटर में नया खुलासा, आतंकियों ने पाकिस्तान के शक्करगढ़ से की थी भारतीय सीमा में घुसपैठ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/20152422/Nagrota.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू: गुरुवार को जम्मू के नगरोटा में हुए एनकाउंटर को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है. सूत्रों के हवाले से एबीपी न्यूज़ को पता लगा है कि जिन चार पाकिस्तानी आतंकियों को इस एनकाउंटर में ढेर किया गया, वह सभी आतंकी पाकिस्तान की शक्करगढ़ से घुसपैठ कर भारतीय सीमा में घुसे थे. गुरुवार तड़के जम्मू के नगरोटा में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने जिन चार पाकिस्तानी आतंकियों को ट्रक में ही मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, यह आतंकी जम्मू के सांबा इलाके के उस पार पाकिस्तान के शकरगढ़ इलाके से घुसपैठ कर जम्मू की सीमा में दाखिल हुए थे.
शकरगढ़ में है पाकिस्तानी रेंजर्स का हेडक्वार्टर गौरतलब है कि शकरगढ़ में ही पाकिस्तानी रेंजर्स का हेड क्वार्टर है और सूत्रों का दावा है कि इन चार आतंकियों की घुसपैठ में पाकिस्तानी रेंजर्स के की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता. सूत्रों ने एबीपी न्यूज को बताया है कि यह चारों आतंकी बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को ही पाकिस्तान के शकरगढ़ के एक लॉन्चिंग पैड से जम्मू की सीमा में दाखिल हुए.
नाले के सहारे जम्मू में घुसे जम्मू में दाखिल होने के लिए इन आतंकियों ने जम्मू से शकरगढ़ इलाके की तरफ बह रहे एक नाले का सहारा लिया और उस नाले को पार करते हुए यह सभी आतंकी जम्मू पठानकोट नेशनल हाईवे पर पहुंच गए. इसके बाद इन सभी आतंकियों ने फर्जी नंबर प्लेट लगे एक ट्रक में सवार होकर जम्मू से श्रीनगर तक का सफर शुरू किया.
यह ट्रक जैसे ही जम्मू के नगरोटा के बन टोल प्लाजा पर पहुंचा सुरक्षाबलों ने इस ट्रक को घेर लिया और इसमें छिपे आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा. ट्रक को घिरा देख इस ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया जबकि इस ट्रक में सवार चार आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया.
https://www.abplive.com/news/india/india-could-get-oxford-covid-vaccine-by-april-2021-says-serum-institute-chief-1645596
यह भी पढ़ें- देश में अबतक 90 लाख लोग कोरोना संक्रमित, जानिए बढ़ते संकट से निपटने के लिए कहां क्या-क्या कदम उठा जा रहे
आज से Covaxin के तीसरे फेस का ट्रायल, टीका लगवाने के लिए अनिल विज होंगे पहले वालंटियर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)