देशभर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. देश में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. देश के कई राज्यों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकारों ने कई बड़े फैसले लिए हैं. देश के 2 राज्य ऐसे हैं जहां के कुछ जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है. पहला महाराष्ट्र और दूसरा मध्य प्रदेश.
महाराष्ट्र के बीड और नांदेड़ में लॉकडाउन लगाया गया था तो नागपुर में भी 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है. साथ ही पुणे और मुंबई में अभी नाइट कर्फ्यू रहेगा. वहीं, मध्य प्रदेश के कई जिलों में हर रविवार को लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. इन जिलों में विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर, रतलाम, बैतूल आदि शामिल हैं. इन जिलों में हर शनिवार रात 10 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. बता दें कि महाराष्ट्र में भी 28 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है.
दिल्ली सरकार ने किए गाइडलाइन्स में बदलाव
दिल्ली में भी कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. दिल्ली सरकार ने गाइडलाइन्स में बदलाव करते हुए अब शादी समारोह में 100 से ज्यादा लोगों को जाने की परमिशन नहीं दी है. वहीं, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि फिलहाल दिल्ली में दोबारा लॉकडाउन लगाने की स्थिति नहीं आई है. उन्होंने कहा है कि अभी स्थिति नियंत्रण में है.
यूपी सरकार ने भी किया बड़ा फैसला
होली से पहले यूपी सरकार ने भी नई गाइडलाइन्स जारी की है. राज्य सरकार के मुताबिक, इसबर होली के मौके पर किसी तरह के समारोह या जुलूस की परमिशन नहीं दी गई है. वहीं, सीनियर सिटीजन को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई है. बता दें कि राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 8वीं तक के सभी स्कूलों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें :-
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- बंगाल में 90% केन्द्रों पर हुआ शांतिपूर्ण मतदान, चुनाव आयोग को शुक्रिया