नई दिल्ली: गुजरात के नवनियुक्त मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज अपनी एक दिवसीय दिल्ली यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान सीएम भूपेंद्र का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने का कार्यक्रम है. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने रविवार को यह जानकारी दी थी.


अमित शाह और जेपी नडड् से भी मिलेंगे भूपेंद्र पटेल


सीएमओ ने एक बयान में कहा है कि पटेल, मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार कोविंद और नायडू से शिष्टाचार भेंट करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के अलावा पटेल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे. बयान के अनुसार पटेल आज रात ही अहमदाबाद लौट जाएंगे.


गुजरात के नवनियुक्त मंत्रियों ने कार्यभार संभाला


वहीं, गुजरात मंत्रिपरिषद के नवनियुक्त कई मंत्रियों ने सचिवालय में अपने विभागों का कार्यभार संभाल लिया है. कार्यभार संभालने वाले मंत्रियों में कानू देसाई, जीतू वघानी, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, नरेश पटेल, हर्ष सांघवी, बृजेश मेरजा, कीर्तिसिंह वाघेला, मनीषा वकील और विनोद मोराडिया शामिल थे. कुछ मंत्रियों ने अपने कार्यकाल की शुरुआत अधिकारियों के साथ बैठक के साथ की.


रुपामी के बाद सीएम बने भूपेंद्र पटेल


बता दें कि विजय रूपाणी के इस्तीफा देने के बाद बीजेपी ने भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया है. बीजेपी के इस कदम को चुनाव से पहले पाटीदार समुदाय को साधने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. राज्य में दो दशकों से बीजेपी का शासन हैं. साल 1960 में राज्य के गठन के बाद से मुख्यमंत्री का पद संभालने वाले पटेल पाटीदार समुदाय के पांचवें नेता हैं. यह राज्य के प्रभावशाली पाटीदार समुदाय के दबदबे को दर्शाता है.


यह भी पढ़ें-


जानिए चन्नी का पंजाब के पहले दलित सीएम बनने का सफर, राजनीति में कैसे बढ़ा इनका कद?


स्कूलों को पूरी तरह खोलने का आदेश देने से SC ने मना किया, कहा- 'यह तय करना राज्य सरकारों का काम'