Parliament News: लोकसभा सच‍िवालय (Lok Sabha Secretariat) ने बजट सत्र से पहले सांसदों के नए पहचान पत्र (I-Card) बनवाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. सूत्रों का कहना है कि सचिवालय बजट सत्र से पहले भवन में बैठने की तैयारी कर रहा है. यही कारण है कि तेजी से सांसदों को ट्रेनिंग देने के साथ ही उनका नया आई-डी कार्ड बनवाया जा रहा है. 


सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि बजट सत्र से पहले, लोकसभा सचिवालय ने नए संसद भवन तक पहुंचने के लिए सांसदों के लिए नए पहचान पत्र तैयार करना शुरू कर दिया है. संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो सकता है, जिसका पहला सेशन 10 फरवरी को खत्म होगा. सत्र का दूसरा सेशन 6 मार्च से शुरू हो सकता है और 6 अप्रैल को समाप्त हो सकता है. हालांकि, अभी तारीखों पर अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है. 


बेहद सुरक्षित होंगे स्मार्ट कार्ड 


लोकसभा सचिवालय की तरफ से कहा गया कि नए संसद भवन में एंट्री के लिए माननीय सदस्यों के स्मार्ट कार्ड आधारित नए पहचान पत्र तैयार किए जा रहे हैं. स्मार्ट कार्ड आधारित पहचान पत्र सिस्टम में एम्बेडेड कई सुरक्षा सुविधाओं के साथ सबसे ज्यादा सुरक्षित होंगे. 


इस तरह बनाया जाएगा स्मार्ट कार्ड 


नए पहचान पत्र के लिए सांसदों का पर्सनल और बायोमीट्रिक डाटा इकट्ठा किया जाएगा. सचिवालय की तरफ से कहा गया है कि इस प्रक्रिया में स्मार्ट कार्ड के लिए एक फोटो और फेशियल रिकग्निशन सिस्टम पर रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा. सदस्यों को बताया गया है कि इसके लिए संसद परिसर में एक सुविधा काउंटर स्थापित किया जाएगा. 


नया संसद भवन (New Parliament Building) सेंट्रल विस्टा के पुनर्विकास (Redevelopment of Central Vista) का हिस्सा है. यह घोषणा की गई थी कि भवन 2022 के शीतकालीन सत्र तक पूरा हो जाएगा लेकिन अब इसमें 2023 के बजट सत्र तक सांसदों के बैठने की संभावना है. 


ये भी पढ़ें:


AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर कांग्रेस का बड़ा आरोप, वोटर कार्ड को लेकर चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग