नई दिल्ली: कालेधन वालों को सरकार ने दिया आखिरी मौका है. सरकार ने आज से एक नई इनकम डिसक्लोजर स्कीम शुरू की है, जिसके तहत 50 फीसदी तक टैक्स और जुर्माना भरकर कोई भी अपनी काली कमाई सफेद करवा सकता है. ये योजना अगले साल 31 मार्च तक रहेगी.
सरकार आज से एक ऐसी स्कीम लाई है जिसमें कालेधनवालों को अपने ऊपर लगे दाग को धुलने का आखिरी मौका मिल गया है. बस उन्हें अपनी काली कमाई का आधा हिस्सा गरीब कल्याण के लिए सरकार को देना होगा.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लॉन्च
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत यदि नकद या बैंक या फिर डाकघऱ में जमा 1 करोड़ रुपये की अघोषित आय का खुलासा करना है तो सबसे पहले 49 लाख 90 हजार रुपये बतौर टैक्स, जुर्माना और सरचार्ज के तौर पर सरकारी खजाने में देना होगा.
जुर्माने की रसीद पर छपी तारीख से 25 लाख रुपये चार साल के लिए फिक्स्ड डिप़ॉजिट में चला जाएगा. इस पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा. बाकी बची 25 लाख 10 हजार रुपये की रकम नियमों के मुताबिक बैंक से निकाल सकेंगे. एफडी के 25 लाख रुपये चार साल बाद मिलेंगे.
31 मार्च के बाद पकड़े गए तो ज्यादा जुर्माना
बड़ी बात ये है कि इस स्कीम के तहत अपनी अघोषित आय का खुलासा करनेवालों पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होगी. हालांकि मनी लॉड्रिंग जैसे आपराधिक कानूनों के उल्लंघन की सूरत में कोई रियायत नहीं मिलेगी. यही नहीं, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कालेधन का खुलासा करने वालों की जानकारी पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी. सरकार ने इसको लेकर आयकर कानून में जरूरी संसोधन पर संसद और राषट्रपति की मंजूरी भी ले ली है.
सरकार ने साफ कर दिया है कि 1 अप्रैल के बाद अगर अघोषित आय का जिक्र इनकम टैक्स रिटर्न में नहीं किया गया तो 10 फीसदी और पेनाल्टी तो देनी ही होगी, कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ेगा और कमाई की गलत जानकारी देने की सूरत में 200 फीसदी की दर से टैक्स लगाने के प्रावधान पहले के ही तरह जारी रहेंगे.
कालेधन वालों की जानकारी देने की अपील
नोटबंदी के बाद अब तक करीब 400 जगहों पर इनकम टैक्स का सर्वे हो चुका है. जिसमें 2600 करोड़ की अघोषित आय का भी पता चला है. यही नहीं आयकर विभाग ने बाकायदा ईमेल आईडी जारी कर लोगों से कालेधनवालों की जानकारी भी मांगी है. आप blackmoneyinfo@incometaxindia.gov.in पर ईमेल कर कालेधनवालों को बेनकाब भी कर सकते हैं. जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी और उसे ईनाम भी मिलेगा.
यह भी पढें
नोटबंदी: 30 दिसंबर के बाद होगा बैंक-ATM से पैसे निकालने की सीमा पर पुनर्विचार
जेब को झटकाः पेट्रोल 2.21 रुपये, डीजल 1.79 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ
राजनीतिक पार्टियों पर 1000 और 500 के पुराने नोट अपने खाते में जमा करने पर नहीं लगेगा कोई टैक्स
डिजिटल पेमेंट करने वालों के लिए RBI का बड़ा ऐलान, 1 हजार रुपए तक के लेन-देन पर चार्ज नहीं