Mumbai Police: मुंबई पुलिस की नई पहल, हर हफ्ते लेना होगा वृद्ध नागरिकों की सुरक्षा का जायज़ा, मिलकर पूछना होगा हालचाल
मुंबई पुलिस के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने आदेश में कहा कि जितने भी बीट अधिकारी है उन्हें उनके कार्यक्षेत्र में अकेले रहने वाले बुजुर्गों से सप्ताह में एक बार मिलकर उनका हालचाल लेना होगा.
![Mumbai Police: मुंबई पुलिस की नई पहल, हर हफ्ते लेना होगा वृद्ध नागरिकों की सुरक्षा का जायज़ा, मिलकर पूछना होगा हालचाल New initiative of Mumbai Police will have to take stock of the security of elderly citizens every week ann Mumbai Police: मुंबई पुलिस की नई पहल, हर हफ्ते लेना होगा वृद्ध नागरिकों की सुरक्षा का जायज़ा, मिलकर पूछना होगा हालचाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/14/38e47c6e947d269d981272181281598a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के नये पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने एक नई पहल शुरू की है. उन्होंने हाल ही में अपने द्वारा जारी किए गये आदेश में कहा की मुंबई पुलिस को अपने अधिकार क्षेत्र में रहने वाले वृद्ध और बुजुर्गों का ध्यान रखना होगा.
उन्होंने अपने नये आदेश में कहा कि मुंबई में रहने वाले बुजुर्ग नागरिकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उन्हें सुरक्षा प्रदान करना मुंबई पुलिस के लिए बहुत ज़रूरी काम है. इसके लिये पांडे ने पुलिस के लिए कुछ नई गाइडलाइन जारी की हैं. जिसमें कहा गया है कि मुंबई में जितनी भी पुलिस बीट चौकी हैं उसके कार्यक्षेत्र में रहने वाले जितने भी बुजुर्ग नागरिक है जोकि अपने घरों में अकेले रहते हैं उनकी एक लिस्ट बनाएं और उसे अपने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को दें.
सप्ताह में एक बार मिलकर पूछनी होगी परेशानी
सभी बुजुर्गों के घर में भी एक रजिस्टर रखा जाए. पांडे ने अपने आदेश में यह भी कहा है की जितने भी पुलिस बीट के अधिकारी है उन्हें उनके कार्यक्षेत्र में अकेले रहने वाले बुजुर्गों को सप्ताह में एक बार मिलकर उनसे उनकी परेशान पूछनी होगी और जो महिला बुजुर्ग होगी उनके घर महिला पुलिसकर्मी जाकर उनका हालचाल लेगी और इसके बारे में उनके घर रखी रजिस्टर में विस्तार से लिखेगी.
सभी अधिकारी आपस में बांटे बुजुर्ग नागरिकों की संख्या
पांडे ने आगे कहा की जितने भी पुलिस अधिकारी हैं वो उनके कार्यक्षेत्र में रहने वाले बुजुर्ग नागरिकों को आपस में बांट लें ताकि हर अधिकारी के नाम के आगे जिस बुजुर्ग नागरिक का नाम हो वो ही उनका ख्याल रखे और उनसे उनके कामकाज का हालचाल लेता रहे ताकि उस बुजुर्ग नागरिक को भी किसी एक से बात करने में सहजता महसूस हो.
वरिष्ठ अधिकारी बुजुर्गों से मिलकर करें सरप्राइज चेक
इसके अलावा पांडे ने कहा कि हर पुलिस स्टेशन के इंचार्ज को उनके कार्यक्षेत्र में बुजुर्ग नागरिकों के लिए उनके अधिकारी ठीक से काम कर रहे हैं या नही इसके लिए सरप्राइज चेक करना चाहिये ताकि अगर इस आदेश पर ठीक से अमल नहीं हो रहा है तो उसे व्यवस्थित रूप से अमल में लागू कराया जा सके.
चार राज्यों में जीत के बाद पीएम मोदी का अहमदाबाद में रोड शो, लोगों का उमड़ा सैलाब, देखें तस्वीरें
UP Election Result: शिवसेना नेता संजय राउत ने क्यों कहा- मायावती और ओवैसी को मिले 'भारत रत्न', जानिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)