नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने इस्लामिक स्टेट के एक नए मॉड्यूल 'हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम' के संबंध में दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 16 से ज्यादा जगहों पर छापे मारे. फिलहाल इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. उत्तर प्रदेश एटीएस ने एनआईए के साथ साझा ऑपरेशन की पुष्टि की है. इस मामले में कश्मीर में सक्रिय जाकिर मूसा का भी नाम आया है.
इस ऑपरेशन में उत्तर प्रदेश के अमरोहा से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक एनआईए और एटीएस की ज्वाइंट टीम ने अमरोहा के सैदपुर इम्मा गांव में एक ठिकानें पर छापेमारी की. इसके साथ ही ये भी जानकारी सामने आई है कि एनआईए शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस छापेमारी का ब्योरा साझा कर सकती है.
एक अधिकारी ने ज्यादा जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा कि विभिन्न जगहों पर तलाशी सुबह शुरू हुई और अभी भी जारी है. बता दें कुछ दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आतंकी संगठन आईएसआईएस के पैर पसारने को लेकर अलर्ट जारी किया. पुलिस लंबे समय से इस मॉड्यूल के पीछे काम कर रही थी.