Lokpal New Chief: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस ए. एम. खानविलकर को मंगलवार को लोकपाल अध्यक्ष नियुक्त किया गया.  लोकपाल के अध्यक्ष का पद 27 मई, 2022 को जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद से खाली था. 


लोकपाल के न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार मोहंती कार्यवाहक अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे थे. राष्ट्रपति भवन की एक विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जस्टिस अजय मानिकराव खानविलकर को लोकपाल का अध्यक्ष नियुक्त किया है. जस्टिस खानविलकर जुलाई 2022 में सुप्रीम कोर्ट से रिटायर हुए थे. 


सदस्य भी हुए नियुक्त
विज्ञप्ति के मुताबिक, रिटायर जज लिंगप्पा नारायण स्वामी, संजय यादव और ऋतुराज अवस्थी को भी लोकपाल के न्यायिक सदस्य के रूप में नियुक्त किया.  विज्ञप्ति में कहा गया है कि सुशील चंद्रा, पंकज कुमार और अजय तिर्की को लोकपाल के गैर-न्यायिक सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है. विज्ञप्ति के अनुसार, ये नियुक्तियां कार्यभार संभालने के दिन से प्रभावी होंगी. 






कितने सदस्य होते हैं? 
लोकपाल के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति प्रधानमंत्री (Prime Minister) की अध्यक्षता वाली चयन समिति की सिफारिशों के आधार पर की जाती है. लोकपाल में एक अध्यक्ष के अलावा चार-चार न्यायिक और गैर-न्यायिक सदस्य हो सकते हैं. 


लाइव लॉ की एक रिपोर्ट के मुताबिक  ए. एम. खानविलकर (AM Khanwilkar) 13 मई 2016 से जुलाई 2022 तक सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के जज रहे हैं. खानविलकर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (Madhya Pradesh High Court) के चीफ जस्टिस भी रह चुके हैं. वो सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के मामले सहित कई महत्वपूर्ण केस में जज के रूप में हिस्सा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- 20 से 30 साल सेवा के बाद सिर्फ 20 हजार की पेंशन, जजों के हाल पर दुखी होकर क्या बोले CJI डीवाई चंद्रचूड़