नई दिल्ली: नये मोटर वाहन कानून के अमल में आने के बाद वाहन बीमा की ऑनलाइन बिक्री दोगुनी से अधिक बढ़ गयी है. बीमा से जुड़ी हई ऑनलाइन सेवाएं देने वाली कंपनी पॉलिसीबाजारडॉटकॉम ने यह जानकारी दी है. एक आकलन के हिसाब से देश में 19 करोड़ पंजीकृत वाहनों में सिर्फ 8.26 करोड़ का बीमा है.
कंपनी ने कहा कि पिछले तीन दिनों में बिके वाहन बीमा में 90 फीसदी ऐसे लोगों ने खरीदे हैं जिनके इंश्योरेंस की वैधता समाप्त हो चुकी थी. कंपनी के मुख्य कारोबार अधिकारी (साधारण बीमा) तरुण माथुर ने कहा, "नये कानून के अमल में आने के बाद हम रोजाना करीब 30 हजार व्हीकल इंश्योरेंस बेच रहे हैं. यह पहले की तुलना में दोगुना से अधिक है."
माथुर ने कहा कि वैधता समाप्त हो गये बीमा को नवीकृत कराये जाने का बिक्री में सर्वाधिक योगदान है. उन्होंने कहा, "मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019 यातायात नियमों को लेकर सकारात्मक बदलाव है. पिछले तीन दिन में बीमा में भारी बिक्री से पता चलता है कि उपभोक्ता जुर्माने में भारी वृद्धि को लेकर सजग हैं और सक्रियता से अपने वाहनों का बीमा करा रहे हैं."
बता दें कि संसद ने मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक, 2019 को जुलाई में पारित किया था. इसमें सड़क यातायात नियमनों जैसे ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना और उल्लंघनों के लिए सख्त जुर्माने लगाने आदि की बात कही गई थी. यह विधेयक सड़क सुरक्षा को सुधारने के प्रयासों के तहत लाया गया था. यातायात पुलिस द्वारा साझा किए गए आंकड़े के मुताबिक उसने बिल प्रभावी होने के पहले दिन 3,900 चालान काटे.
Chandryaan-2 : देखिए बॉलीवुड में चांद का रोल ! | ABP News Hindi