ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन (BEA) की नई टीम का गठन
न्यूज चैनलों के संपादकों की संस्था ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन (BEA) के नये अध्यक्ष आज तक और इंडिया टुडे के मैनेजिंग एडिटर सुप्रिय प्रसाद चुने गये हैं. वहीं वरिष्ठ संपादक अजीत अंजुम नये महासचिव चुने गये. एबीपी न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार दिबांग और रिपब्लिक टीवी के अरनब गोस्वामी उपाध्यक्ष बने हैं.
नई दिल्लीः ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन (BEA) ने आज अपने नए पदाधिकारियों का एलान किया है. न्यूज चैनलों के संपादकों की संस्था ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन (BEA) के नये अध्यक्ष आज तक और इंडिया टुडे के मैनेजिंग एडिटर सुप्रिय प्रसाद चुने गये हैं. वहीं वरिष्ठ संपादक अजीत अंजुम नये महासचिव चुने गये. एबीपी न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार दिबांग और रिपब्लिक टीवी के अरनब गोस्वामी उपाध्यक्ष बने हैं. वहीं न्यूज नेशन के अजय कुमार BEA के कोषाध्यक्ष बने हैं. इन सभी का चुनाव सर्वसम्मति से बीईए की आम सभा में हुआ.
आज हुए चुनाव में 15 सदस्यीय नई एग्जीक्यूटिव कमेटी का भी गठन किया गया. इसमें वरिष्ठ संपादक कमर वहीद नकवी, शाज़ी ज़मां, एन के सिंह, मिलिंद खांडेकर (ABP NEWS), राहुल कंवल (India Today & Aajtak), संजय बरागटा (ZEE NEWS), सोनिया सिंह (NDTV), दीपक चौरसिया (India News), संजीव पालीवाल (Aajtak), अभिषेक कपूर (Republic TV), रवि प्रकाश (TV9), सुकेश रंजन (News 24), नविका कुमार (Times Now), भूपेंद्र चौबे (CNN News18) और राजेश रैना (ETV) शामिल हैं.
संस्था के नवनिर्नाचित अध्यक्ष सुप्रिय प्रसाद ने अपने स्वागत भाषण में पिछली कमेटी के योगदान और उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की. उन्होंने नये सदस्य बनाने, सदस्यों के बीच संवाद और जनता के बीच मीडिया की छवि को सुधारने के उपाय अपनाने पर जोर दिया. महासचिव अजीत अंजुम ने बताया कि बीईए के विस्तार के लिए क्षेत्रीय न्यूज चैनलों के संपादकों को जोड़ने की मुहिम चलायी जायेगी.
इसी को ध्यान में रखते हुए सदस्यता बढ़ाने के लिये एक नई कमेटी का गठन किया गया जिसमें संजीव पालीवाल, राहुल कंवल और संजय बरागटा होंगे. ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन (BEA) देश के न्यूज टीवी चैनलों के संपादकों की शीर्ष संस्था है.