Omicron के खतरे के बीच Mask पहनने में लोग बरत रहे कोताही, केंद्र ने चेताया
Omicron Variant: ओमिक्रोन वायरस के खिलाफ COVID-19 टीकों की प्रभावशीलता के बारे में बात करते हुए डॉ पॉल ने बताया कि यह सभी वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी है
New Omicron Variant: नीति आयोग की स्वास्थ्य समिति के सदस्य डॉ वीके पॉल ने शुक्रवार को देश में फेस मास्क के उपयोग में गिरावट पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ओमिक्रोन वेरिएंट के वैश्विक स्वरूप को लेकर चेतावनी दी है. ऐसे में भारत में फेस मास्क का घटता उपयोग को चिंता का कारण बताया है.
पॉल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत के नागिरकों को हमेशा यह याद रखने की जरूरत है कि कोविड से बचाव के लिए मास्क और वैक्सीन दोनों बहुत ही महत्वपूर्ण है. उनके मुताबिक कोविड से हमें सिर्फ मास्क और वैक्सीन ही बचा सकती है, और वह यह देख रहे हैं कि पिछले कुछ दिनों से भारत में मास्क का उपयोग कम हुआ है.
उन्होंने आगे कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) हमें मास्क के उपयोग को लेकर लगातार चेतावनी दे रहा है. उन्होंने बताया कि कोविड का नया ओमिक्रोन वेरिएंट परेशान करने वाला है और भारत में इसकी मौजूदगी जोखिम भरी है और हम लापरवाही के अस्वीकार्य स्तर पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा, उन्होंने कहा, "यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस इस वेरिएंट के कारण कोविड की एक और लहर का सामना कर रहे हैं. वायरस के कारण होने वाली महामारी आश्चर्य और अनिश्चितता से भरी है, इसलिए इससे खुद को बचाना बहुत जरूरी है।"
ओमिक्रोन वायरस के खिलाफ COVID-19 टीकों की प्रभावशीलता के बारे में बात करते हुए पॉल ने कहा कि यह सभी तरह के वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी है. यह ‘वेरिएंट’ अभी इतना स्मार्ट नहीं है कि यह वैक्सीन को किसी तरह से प्रभावित कर सके. वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अध्यक्ष बलराम भार्गव ने कहा कि इस तरह की नियमित बैठकों के द्वारा हम नए ओमिक्रोन वेरिएंट पर हो रहे वैश्विक बदलावों के साथ-साथ भारत में हो रहे बदलावों पर लगातार नजर बनाकर रखेंगे.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि फिर भी हमें घबराने की जरूरत नहीं है. देश के किसी भी जिले में कोविड केसों की संख्या 5 प्रतिशत से आगे बढ़ने पर हम उस जिले में कोविड प्रतिबंधो को लागू कर वायरस की प्रसार क्षमता को रोकने का प्रयास करेंगे.
Congress नेता Adhir Ranjan का Mamata Banerjee पर आरोप, कहा- Goa में BJP के लिए बना रहीं रास्ता
Terrorist Attack In Bandipora: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकी हमला, दो पुलिसकर्मी शहीद