ऐसा लगा दिल्ली के सुल्तान की ताजपोशी हो रही है... क्या टीपू सुल्तान ने यही देखने के लिए कुर्बानी दी थी, ओवैसी का मोदी से सवाल
New Parliament Inauguration: सांसद असदुद्दीन औवैसी ने कहा कि ऐसा लगा दिल्ली के सुल्तान की ताजपोशी हो रही है... क्या टीपू सुल्तान ने यही देखने के लिए कुर्बानी दी थी?
Asaduddin Owaisi On Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (28 मई) को देश की नई संसद का उद्घाटन किया. विपक्ष की 19 पार्टियों ने नई संसद के उद्घाटन समारोह का सामूहिक बहिष्कार किया. इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन औवैसी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है.
एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना के आदिलाबाद में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. ओवैसी ने नई संसद का उद्घाटन करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र पर तंज करते हुए कहा कि क्या आपने प्रधानमंत्री और हिंदू पुजारियों की तस्वीर देखी. इसमें ईसाई पादरी, सिख गुरु, मौलाना को भी होना चाहिए था.
ऐसा लगा दिल्ली के सुल्तान की ताजपोशी हो रही है
लोकसभा सांसद असदुद्दीन औवैसी ने पीएम मोदी से सवाल करते हुए कहा कि ऐसा लगा दिल्ली के सुल्तान की ताजपोशी हो रही है... क्या टीपू सुल्तान ने यही देखने के लिए कुर्बानी दी थी? उन्होंने आगे कहा कि अफसोस हुआ कि जब प्रधानमंत्री मोदी ने सिर्फ एक ही मजहब के लोगों को लेकर नई संसद में दाखिल हुए.
भारत का कोई धर्म नहीं है...
पार्टी की तरफ से जारी किए गए एक वीडियो में औवैसी पीएम मोदी को घेरते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, "भारत का कोई धर्म नहीं है... भारत सभी धर्मों को मानता है. अगर को धर्म को नहीं मानता है को भारत उसको भी मानता है. मगर अफसोस हुआ कि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ एक ही मजहब के लोगों को लेकर नई संसद में दाखिल हुए."
क्या ये भारत की धर्मनिरपेक्षता है?
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि क्या ये भारत की धर्मनिरपेक्षता है? क्या ये सत्यमेव जयते है, क्या यही दिन देखने के लिए हमारे बुजुर्गों ने अंग्रेजों से लड़कर अपनी जानों की कुर्बानी दी थी. क्या इसलिए हमारे बुजुर्गों ने काला पानी की सजा काटी थी, क्या इसीलिए टीपू सुल्तान ने अपनी जान की कुर्बानी दे दी थी?
सांसद असदुद्दीन औवैसी ने कहा, "पीएम मोदी आप हिंदूओं, मुसलमानों इसाईयों, सिखों आदिवासियों, और 130 करोड़ जनता के प्रधानमंत्री हैं. आप एक धर्म के नहीं हैं."