New Parliament Building: 'खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि दोनों भवनों में सेवा करने का मौका मिला', उद्घाटन से पहले बोले अमित शाह
New Parliament Building Inauguration: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार (28 मई) को नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने की घोषणा की है.
![New Parliament Building: 'खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि दोनों भवनों में सेवा करने का मौका मिला', उद्घाटन से पहले बोले अमित शाह New Parliament Building inauguration Amit Shah tweets that he considers himself fortunate to work in both buildings New Parliament Building: 'खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि दोनों भवनों में सेवा करने का मौका मिला', उद्घाटन से पहले बोले अमित शाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/27/45a81a71e9591011736f35ec602a70de1685181077038432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amit Shah On Parliament Building Inauguration: नई संसद के उद्घाटन से एक दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने इसे ऐतिहासिक करार देते हुए खुद को भाग्यशाली बताया है. उन्होंने शनिवार (27 मई) को कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें संसद के दोनों भवनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक जन प्रतिनिधि के रूप में काम करने का मौका मिल रहा है.
अमित शाह ने 'माई पार्लियामेंट माई प्राइड' हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया, "नए संसद भवन की इन अद्भुत झलकियों को देख पूरा देश हर्षित है. ये संसद हमारी संस्कृति और आधुनिकता के मिलन का अप्रतिम उदाहरण है. मेरा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पुराने और अब इस नए संसद भवन में एक जनप्रतिनिधि के रूप में सेवा करूंगा. देशवासी इसके उद्घाटन को लेकर उत्साहित हैं."
पीएम मोदी ने शेयर की वीडियो
केंद्रीय गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री के एक पोस्ट को रीट्वीट करते हुए ये टिप्पणी की. जिसमें प्रधानमंत्री ने नवनिर्मित परिसर का एक वीडियो शेयर किया था. पीएम मोदी ने लिखा था कि नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा. पीएम ने लोगों से माई पार्लियामेंट माई प्राइड हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए अपने वॉयसओवर के साथ वीडियो शेयर करने का भी आग्रह किया.
नये संसद भवन की इन अद्भुत झलकियों को देख पूरा देश हर्षित है। यह संसद हमारी संस्कृति और आधुनिकता के मिलन का अप्रतिम उदाहरण है। मेरा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में पुराने और अब इस नये संसद भवन में एक जनप्रतिनिधि के रूप में सेवा करूँगा। देशवासी इसके… https://t.co/Kr04KgSmjH
— Amit Shah (@AmitShah) May 27, 2023
नया भवन सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना का एक हिस्सा है और इसका शिलान्यास दिसंबर 2020 में प्रधानमंत्री मोदी ने किया था. नए भवन में 1,272 सदस्यों (888 लोकसभा, 384 राज्यसभा) के बैठने की क्षमता है.
कई विपक्षी दलों ने समारोह के बहिष्कार की घोषणा की
नए भवन के उद्घाटन से पहले विवाद भी छिड़ गया है. कांग्रेस सहित 21 विपक्षी दलों ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि वह देश की प्रमुख के रूप में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भवन का उद्घाटन न करवाकर पीएम से उद्घाटन करवा रही है जोकि राष्ट्रपति का अपमान है. इन दलों ने घोषणा की है कि वे नए भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होंगे. दूसरी ओर एनडीए के घटक दल समेत कुल 25 दलों ने आयोजन में भाग लेने की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)