Jawaharlal Nehru Vs Narendra Modi: नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने वाली 20 विपक्षी पार्टियों में से एक कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर से निशाना साधा है. कांग्रेस ने एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें एक 'छोटे' पीएम मोदी को एक विशाल पंडित जवाहरलाल नेहरू के बगल में खड़ा दिखाया गया है. कांग्रेस ने दिखाने की कोशिश की है कि पीएम मोदी नेहरू के कद तक नहीं पहुंच सकते हैं. इसी को लेकर अब कांग्रेस और बीजेपी के बीच नई जंग छिड़ गई है.
कांग्रेस के इस ट्वीट का जवाब बीजेपी ने भी एक तस्वीर शेयर कर दिया. बीजेपी की ओर से इस तस्वीर में एक कैमरे के साथ जवाहरलाल नेहरू की छवि जारी की गई. कैप्शन में लिखा गया, ''नेहरू का सच.'' तस्वीर में एक कैमरा पूर्व प्रधानमंत्री पर फोकस करता हुआ दिखाया गया है और फोटो पर लिखा है, "रील, रियल".
नए संसद भवन को लेकर हंगामा
बता दें कि कई विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करते हुए इसे लोकतंत्र का 'घोर अपमान' करार दिया था. समारोह का बहिष्कार करने वाले विपक्षी दलों के एक संयुक्त बयान में कहा गया था, ''नए संसद भवन का निर्माण भारत के लोगों या सांसदों के परामर्श के बिना किया गया है, जिनके लिए यह बनाया गया है. जब लोकतंत्र की आत्मा को संसद से चूस लिया गया है तो हमें नई इमारत में कोई मूल्य नहीं दिखता. हम नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने के अपने सामूहिक निर्णय की घोषणा करते हैं."
'कुछ लोगों के हुकूमत में बैठ जाने से मुल्क ऊपर नहीं उठते'
बता दें कि बीते दिन (27 मई) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने परोक्ष रूप से मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था, ''कुछ लोगों के हुकूमत में बैठ जाने से मुल्क ऊपर नहीं उठते, मुल्क ऊपर उठते हैं जब करोड़ों लोग खुशहाल होते हैं और तरक्की करते हैं. हमने ऐसा ही स्वप्न देखा है. पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की पुण्य स्मृतियों को सादर नमन.''
ये भी पढ़ें: