एक्सप्लोरर

New Parliament Inauguration: नई संसद के उद्घाटन से कांग्रेस, TMC, AAP और NCP समेत 19 पार्टियां रहेंगी दूर, अब क्या बोली सरकार?

New Parliament Building: संसद के नए भवन के उद्घाटन को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमले करते हुए कह रही है कि इसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को करना चाहिए.

New Parliament Building Inauguration: कांग्रेस और टीएमसी सहित विपक्ष के 19 दलों ने संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह का बुधवार (24 मई) को बहिष्कार करने का ऐलान किया. विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया कि इस सरकार के कार्यकाल में संसद से लोकतंत्र की आत्मा को निकाल दिया गया है. इससे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को दूर रखना लोकतंत्र पर सीधा हमला है. सरकार ने विपक्ष के इस कदम को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियों को अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि हर मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए. शाह ने कहा, ''राजनीति को इसके साथ मत जोड़िए. एक बड़ी भावनात्मक प्रक्रिया है कि पुरानी परंपराओं से नए भारत को जोड़ने की. इसको इतने ही सीमित अर्थ में देखना चाहिए. राजनीति अपनी जगह चलती है. सब अपनी सोचने की क्षमताओं के अनुसार रिएक्शन देते हैं और काम करते हैं.''

केंद्र सरकार ने क्या दलील दी? 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद के नए भवन का उद्घाटन करेंगे. विपक्षी दलों की घोषणा को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने उनसे अपने रुख पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया. जोशी ने कहा कि बहिष्कार करना और गैर-मुद्दे को मुद्दा बनाना सर्वाधिक दुर्भाग्यपूर्ण है.  मैं उनसे इस फैसले पर पुनर्विचार करने और समारोह में शामिल होने की अपील करता हूं. जोशी ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष संसद के संरक्षक हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री को संसद भवन का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया है. 

कौन सी पार्टियां संसद भवन के उद्घाटन में नहीं जाएगी?
कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रविड मुन्नेत्र कड़गम (द्रमुक), जनता दल (यूनाइटेड), आम आदमी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, झारखंड मुक्ति मोर्चा, नेशनल कांफ्रेंस, केरल कांग्रेस (मणि), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, विदुथलाई चिरुथिगल काट्ची (वीसीके), मारुमलार्ची द्रविड मुन्नेत्र कड़गम (एमडीएमके) और राष्ट्रीय लोकदल ने संयुक्त रूप से बहिष्कार की घोषणा की है.

'लोकतंत्र खतरे में डाल रही है'
विपक्ष के 19 दलों ने एक संयुक्त बयान में कहा, 'नए संसद भवन का उद्घाटन एक महत्वपूर्ण अवसर है. हमारे इस विश्वास के बावज़ूद कि सरकार लोकतंत्र को खतरे में डाल रही है और जिस निरंकुश तरीके से नई संसद का निर्माण किया गया था, उससे हमारी अस्वीकृति के बाद भी हम अपने मतभेदों को दूर करने और इस अवसर को चिह्नित करने के लिए तैयार थे. 

इन दलों ने बयान में आरोप लगाया, 'राष्ट्रपति मुर्मू को पूरी तरह से दरकिनार करते हुए, नए संसद भवन का उद्घाटन करने का पीएम मोदी का निर्णय न केवल राष्ट्रपति का घोर अपमान है, बल्कि हमारे लोकतंत्र पर सीधा हमला है, जो इसके अनुरूप प्रतिक्रिया की मांग करता है. 

उनके मुताबिक, भारत के संविधान के अनुच्छेद 79 में कहा गया है कि 'संघ के लिए एक संसद होगी जिसमें राष्ट्रपति और दो सदन होंगे जिन्हें क्रमशः राज्यों की परिषद और लोगों की सभा के रूप में जाना जाएगा. 

उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपति न केवल राष्ट्राध्यक्ष होते हैं, बल्कि वह संसद का अभिन्न अंग भी हैं क्योंकि वही संसद सत्र आहूत करते हैं, उसका अवसान करते हैं और साल के पहले सत्र के दौरान दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित भी करते हैं. संक्षेप में, राष्ट्रपति के बिना संसद कार्य नहीं कर सकती है. फिर भी, पीएम ने उनके बिना नए संसद भवन का उद्घाटन करने का निर्णय लिया है. इन विपक्षी दलों ने दावा किया कि यह 'अशोभनीय कृत्य' राष्ट्रपति के उच्च पद का अपमान करता है और संविधान की मूल भावना का उल्लंघन करता है. 

विपक्षी पार्टियों ने क्या कहा? 
विपक्षी पार्टियों ने कहा, 'यह सम्मान के साथ सबको साथ लेकर चलने की उस भावना को कमज़ोर करता है जिसके तहत देश ने अपनी पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति का स्वागत किया था.  उन्होंने कहा, 'संसद को लगातार खोखला करने वाले पीएम मोदी के लिए अलोकतांत्रिक कृत्य कोई नई बात नहीं है. संसद के विपक्षी सदस्यों को अयोग्य, निलंबित और मौन कर दिया गया है जब उन्होंने भारत के लोगों के मुद्दों को उठाया. सत्ता पक्ष के सांसदों ने संसद की कार्यवाही को बाधित किया है. 

क्या आरोप लगाया?
विपक्षी दलों ने आरोप लगाया, 'तीन कृषि कानूनों सहित कई विवादास्पद विधेयकों को लगभग बिना किसी बहस के पारित कर दिया गया और संसदीय समितियों को व्यावहारिक रूप से निष्क्रिय कर दिया गया है. नया संसद भवन सदी में एक बार आने वाली महामारी के दौरान बड़े खर्च पर बनाया गया है. भारत के लोगों या सांसदों से कोई परामर्श नहीं किया गया है, जिनके लिए यह स्पष्ट रूप से बनाया जा रहा है. 

उन्होंने कहा, 'जब लोकतंत्र की आत्मा को ही संसद से निष्कासित कर दिया गया है, तो हमें नई इमारत में कोई मूल्य नहीं दिखता। हम नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने के अपने सामूहिक निर्णय की घोषणा करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हम इस निरंकुश प्रधानमंत्री और उनकी सरकार के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे, और अपना संदेश सीधे भारत के लोगों तक ले जाएंगे.

ये भी पढ़ें- New Parliament Building: नए संसद भवन के उद्घाटन पर कांग्रेस ने उठाए सवाल तो केंद्रीय मंत्री ने इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की दिलाई याद, क्या बोले?

 

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

'राहुल गांधी के अंदर राम मंदिर बनने की टीस', सुधांशु त्रिवेदी का कांग्रेस नेता के बयान पर पलटवार
'राहुल गांधी के अंदर राम मंदिर बनने की टीस', सुधांशु त्रिवेदी का कांग्रेस नेता के बयान पर पलटवार
कल से मुहर्रम का आगाज, लखनऊ में बड़े इमामबाड़े से निकलेगा शाही ज़री का जुलूस
कल से मुहर्रम का आगाज, लखनऊ में बड़े इमामबाड़े से निकलेगा शाही ज़री का जुलूस
तस्वीर में नजर आ रही बच्ची आज हैं सुपरस्टार की मां, 80's में खुद रह चुकी हैं टॉप एक्ट्रेस, जानें कौन हैं वो
तस्वीर में नजर आ रही ये बच्ची आज हैं सुपरस्टार की मां, 80's में रह चुकी हैं टॉप एक्ट्रेस, पहचाना?
1983 विश्व कप जीतने पर नहीं मिला इनाम..., दिग्गज ने गुमनाम रहकर BCCI से की पैसे की मांग; कहा- 125 करोड़ बहुत...
1983 विश्व कप जीतने पर नहीं मिला इनाम..., दिग्गज ने गुमनाम रहकर BCCI से की पैसे की मांग
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

PM Modi Russia Visit: दुनिया की दो बड़ी ताकत...महाशक्ति की चाहत ! ABP News | PM ModiKalki Worldwide Box Office: बॉक्स ऑफिस पर तहलका..'अश्वत्थामा' का डंका | ABP NewsHathras Stampede: भक्तों की 'जगत जननी', बाबा की मामी या पत्नी ? | Narayan Sakar Hari | BreakingJagannath Rath Yatra: पुरी में यात्रा का श्री गणेश...खत्म होगा खजाने का क्लेश | ABP News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
'राहुल गांधी के अंदर राम मंदिर बनने की टीस', सुधांशु त्रिवेदी का कांग्रेस नेता के बयान पर पलटवार
'राहुल गांधी के अंदर राम मंदिर बनने की टीस', सुधांशु त्रिवेदी का कांग्रेस नेता के बयान पर पलटवार
कल से मुहर्रम का आगाज, लखनऊ में बड़े इमामबाड़े से निकलेगा शाही ज़री का जुलूस
कल से मुहर्रम का आगाज, लखनऊ में बड़े इमामबाड़े से निकलेगा शाही ज़री का जुलूस
तस्वीर में नजर आ रही बच्ची आज हैं सुपरस्टार की मां, 80's में खुद रह चुकी हैं टॉप एक्ट्रेस, जानें कौन हैं वो
तस्वीर में नजर आ रही ये बच्ची आज हैं सुपरस्टार की मां, 80's में रह चुकी हैं टॉप एक्ट्रेस, पहचाना?
1983 विश्व कप जीतने पर नहीं मिला इनाम..., दिग्गज ने गुमनाम रहकर BCCI से की पैसे की मांग; कहा- 125 करोड़ बहुत...
1983 विश्व कप जीतने पर नहीं मिला इनाम..., दिग्गज ने गुमनाम रहकर BCCI से की पैसे की मांग
China: अब और ताकतवर हो जाएगा चीन! ऐसे खनिज हाथ लगे, जो डिफेंस से लेकर स्पेस तक में करेंगे ड्रैगन को मजबूत
अब और ताकतवर हो जाएगा चीन! ऐसे खनिज हाथ लगे, जो डिफेंस से लेकर स्पेस तक में करेंगे ड्रैगन को मजबूत
ईरान के नये राष्ट्रपति कहे जाते हैं उदारवादी, लेकिन कट्टरता की हद देख चुके ईरान में संभव नहीं क्रांतिकारी परिवर्तन
ईरान के नये राष्ट्रपति कहे जाते हैं उदारवादी, लेकिन कट्टरता की हद देख चुके ईरान में संभव नहीं क्रांतिकारी परिवर्तन
उत्तराखंड के चमोली में कांपी धरती, 3.5 की तीव्रता से आया भूकंप
उत्तराखंड के चमोली में कांपी धरती, 3.5 की तीव्रता से आया भूकंप
K Armstrong Murder Case: ‘द्रविड़ मॉडल अब मर्डर मॉडल बन गया’, BSP नेता आर्मस्ट्रांग की हत्या पर तमिलिसाई सुंदरराजन का DMK पर निशाना
‘द्रविड़ मॉडल अब मर्डर मॉडल बन गया’, BSP नेता आर्मस्ट्रांग की हत्या पर तमिलिसाई सुंदरराजन का DMK पर निशाना
Embed widget