New Parliament Building: कौन हैं नई संसद का डिजाइन बनाने वाले बिमल पटेल? कितनी ली फीस, किन प्रोजेक्ट पर किया है काम
New Parliament Inauguration: देश को नई संसद मिल गई है. नए संसद भवन के डिजाइन को देश के इस मशहूर आर्किटेक्ट बिमल पटेल ने तैयार किया है.
Parliament Building Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई संसद का उद्घाटन कर दिया है. ये नई संसद 971 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुई है, जिसका क्षेत्रफल 64,500 वर्ग मीटर है. इस नए भवन के कंस्ट्रक्शन का काम टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी ने पूरा किया है. वहीं भवन का आर्किटेक्ट गुजरात के मशहूर आर्किटेक्चर बिमल पटेल ने किया है. बिमल पटेल का पूरा नाम बिमल हसमुख पटेल है.
बिमल देश के जाने-माने आर्किटेक्ट हैं. पटेल को आर्किटेक्ट फील्ड में तीन दशकों से ज्यादा का अनुभव है. नई संसद भवन को बिमल पटेल की आर्किटेक्ट फर्म एचसीपी डिजाइंस ने डिजाइन करके तैयार किया है. बिमल पटेल को उनके कामों में कई बार सम्मानित किया जा चुका है. पटेल को साल 2019 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
कौन है बिमल पटेल?
बिमल पटेल का जन्म 31 अगस्त 1961 में गुजरात में हुआ था. पटेल ने अपनी पढ़ाई सेंट जेवियर्स स्कूल से की है. बचपन से बिमल साइंटिस्ट बनना चाहते थे, लेकिन स्कूल में एक टीचर ने उन्हें सोशल और नेशनल डेवलपमेंट के बारे में सोचने के लिए इंस्पायर किया. पटेल के पिता हसमुख पटेल भी आर्किटेक्ट थे. इसी वजह से 12 क्लास में उन्होंने आर्किटेक्चर को चुना CEPT यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस एग्जाम में टॉप भी किया. पटेल ने आर्किटेक्चर में डिप्लोमा पूरा करने के बाद इसी में मास्टर्स पूरा किया.
पटेल ने सिटी प्लानिंग में मास्टर्स और बर्कले यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से सिटी एंड रीजनल प्लानिंग में PhD की. बिमल पटेल के पिता हसमुख सी पटेल भी एक जाने माने आर्किटेक्ट थे. उन्होंने 1960 में एचसीपी डिजाइन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की थी. साल 2018 में बिमल के पिता का निधन हो गया, लेकिन उनकी स्थापित की हुई कंपनी को नए संसद भवन और कर्तव्य पथ परियोजना का काम दिया गया था. बिमल पटेल इस कंपनी के चेयरमैन और एमडी है. नई संसद सहित कई महत्वाकांक्षी परियोजना और परामर्श सेवाओं के लिए बिमल पटेल की फर्म को 229.75 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा.
बिमल पटेल संसद भवन का डिजाइन करने के अलावा देश के कई महत्वपूर्ण और जरूरी प्रोजेक्ट पर काम कर चुके हैं.
पटेल से डिजाइन किए गए प्रोजेक्ट
- काशी विश्वनाथ कॉरिडोर वाराणसी
- गुजरात की नई हाई कोर्ट बिल्डिंग
- IIM अहमदाबाद कैंपस
- IIT जोधपुर
- सेंट्रल विस्टा, गांधीनगर
- अगा खान अकेडमी,हैदराबाद
- IIM अहमदाबाद का न्यू कैंपस
- साबरमती रिवर फ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट
- टाटा सीजीपीएल टाउनशिप मुंद्रा
आर्किटेक्ट फील्ड में अच्छे कामों के लिए बिमल पटेल कई महत्वपूर्ण पुरस्कार भी प्राप्त कर चुके हैं-
- 1992 में आगा खान पुरस्कार
- 2001 में विश्व वास्तुकला पुरस्कार
- 2019 में पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया
यह भी पढ़ें.