New Parliament Building Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों नए संसद भवन का उद्घाटन हो गया है. विपक्ष के विरोध के बीच इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पूरी तैयारियां की गई. समारोह में आमंत्रित अतिथियों की लिस्ट सामने आई है. इसके लिए कई गणमान्यों के नाम है, जिसमें दोनों सदनों के वर्तमान सदस्यों के साथ ही लोकसभा और राज्यसभा के पूर्व अध्यक्ष और सभापति शामिल हैं.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मिलकर नया संसद भवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया है. इस समारोह के अतिथियों के बारे में जो जानकारी आई है, उसके मुताबिक संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) के सभी सदस्यों को फिजिकल और डिजिटल दोनों रूपों में न्योता भेजा गया है.


पूर्व लोकसभा अध्यक्षों को न्योता


लोकसभा के सभी पूर्व अध्यक्षों को उद्घाटन समारोह में न्योता भेजा गया है. चार पूर्व लोकसभा अध्यक्षों शिवराज पाटिल, मनोहर जोशी, मीरा कुमार और सुमित्रा महाजन में कौन शामिल होगा और कौन नहीं, इस बारे में जानकारी नहीं है. चारों में दो कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं जबकि सुमित्रा महाजन बीजेपी और मनोहर जोशी शिव सेना से जुड़े रहे हैं.


पूर्व उपराष्ट्रपतियों को गया न्योता


वर्तमान में मौजूद दो पूर्व उपराष्ट्रपतियों हामिद अंसारी और वेंकैया नायडू को भी न्योता भेजा गया है. दरअसल, उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति भी होते हैं. राज्यसभा के सभी पूर्व सभापतियों को न्योता भेजा गया है. हालांकि, दोनों पूर्व उपराष्ट्रपतियों के कार्यक्रम में शामिल होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है.


पूर्व राष्ट्रपति


वर्तमान में दो पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और रामनाथ कोविंद को न्योता भेजा गया है या नहीं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. रामनाथ कोविंद मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में एनडीए के समर्थन से राष्ट्रपति बने थे. वहीं, प्रतिभा पाटिल 2007 से 2012 तक देश की राष्ट्रपति रही थीं. वह कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनी गई थीं.


पूर्व प्रधानमंत्री


दो पूर्व प्रधानमंत्रियों एचडी देवगौड़ा और मनमोहन सिंह को न्योते के बारे में भी कोई अपडेट नहीं है. हालांकि, जेडीएस के संरक्षक एचडी देवगौड़ा ने कहा है कि वह नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. गुरुवार (25 मई) को जारी बयान में उन्होंने कहा था कि वह पूर्व प्रधानमंत्री और नागरिक के तौर पर इसमें शामिल होंगे. लेकिन यह साफ नहीं कि देवगौड़ा इस कार्यक्रम में राज्यसभा के सदस्य के तौर पर मिले निमंत्रण पर जाएंगे या फिर पूर्व प्रधानमंत्री के रूप में उन्हें अलग निमंत्रण पत्र भेजा गया है. बता दें, एचडी देवगौड़ा वर्तमान में राज्यसभा के सदस्य भी हैं.


इन गणमान्यों को भी निमंत्रण


सूत्रों के मुताबिक, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को भी निमंत्रण भेजा जा चुका है. इसके अलावा भारत सरकार के सभी मंत्रालयों के सचिवों को भी निमंत्रण भेजा गया है. 


इसके साथ ही नए संसद भवन के चीफ आर्किटेक्ट बिमल पटेल और उद्योगपति रतन टाटा को भी आमंत्रित किया गया है. टाटा प्रोजेक्ट्स ने नए संसद भवन के निर्माण का ठेका लिया था. साथ ही यह केंद्र की सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजनाओं का भी हिस्सा था. इसके साथ ही फिल्मी हस्तियों और खिलाड़ियों सहित कुछ प्रमुख हस्तियों को भी निमंत्रण दिया गया है.


यह भी पढ़ें


New Parliament Building: उद्घाटन की तारीख, सेंगोल, अशोक स्तंभ... नई संसद के विरोध में मचे ये सियासी बवाल, जानें विवादों से जुड़ी 10 बड़ी बातें