New Parliament Building: नई संसद पर घमासान, किसके साथ कितने सांसद, कौन जाएगा और कौन नहीं, समझें गणित
Parliament Building Inauguration: नई संसद के उद्घाटन को लेकर सियासी घमासान जारी है. आइए ऐसे में समझते हैं कि इस राजनीतिक अखाड़े में संसद के अंदर कौन किसके साथ है.
New Parliament Building Inauguration: नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह राजनीतिक अखाड़े में तब्दील हो गया है. इसे लेकर संसद में भी दो फाड़ साफ नजर आ रहा है. कांग्रेस और उसके साथी दलों का धड़ा प्रधानमंत्री के हाथों इसके उद्घाटन का विरोध कर रहा है और इसका बहिष्कार करने का फैसला किया है. तो दूसरी तरफ वो दल हैं जो इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े आ रहे हैं. आइए देखते हैं लोकसभा और राज्यसभा में कितने सांसद मोदी के साथ हैं और कितने विरोध में खड़े हैं.
ये है लोकसभा का गणित
उद्घाटन में शामिल सांसद
- बीजेपी- 301
- वाईएसआरसीपी- 22
- बीजेडी- 12
- बीएसपी- 9
- लोक जनशक्ति पार्टी- 6
- टीडीपी- 3
- अपना दल (एस)- 2
- शिरोमणि अकाली दल- 2
- एजेएसयू पार्टी- 1
- एआईएडीएमके- 1
- मिजो नेशनल फ्रंट- 1
- नगा पीपल्स फ्रंट- 1
- नेशनल पीपल्स पार्टी- 1
- एनडीपीपी- 1
- सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा- 1
- शिवसेना (शिंदे)- 12
- जेडीएस- 1
कुल सांसद- 377
उद्घाटन में न शामिल होने वाले लोकसभा सांसद
- कांग्रेस- 50
- डीएमके- 24
- टीएमसी- 23
- शिवसेना (यूबीटी)- 7
- जेडीयू- 16
- टीआरएस- 9
- एनसीपी- 5
- सीपीआईएम- 5
- इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग- 3
- नेशनल कॉन्फ्रेंस- 2
- समाजवादी पार्टी- 3
- एआईएमआईएम- 2
- सीपीआई- 2
- आम आदमी पार्टी- 1
- इंडियन नेशनल कांग्रेस- 1
- जेएमएम- 1
- केरल कांग्रेस (एम)- 1
- रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी- 1
- विधुथलाई चिरुथैगल काची- 1
कुल सांसद- 156
लोकसभा से 70 फीसदी सांसद हो रहे शामिल
ऊपर के आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि वे दल जो कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं, उनके लोकसभा में 377 सदस्य हैं. इसका सीधा मतलब है कि 543 सदस्यों वाली लोकसभा में दो तिहाई से ज्यादा (करीब 70 फीसदी) सदस्य इसमें शामिल हो रहे हैं. वहीं, कांग्रेस और दूसरे दल जो इस समारोह से बाहर रहने वाले हैं, उनके सांसदों की संख्या 156 है. यानी कार्यक्रम में शामिल होने वालों की संख्या न शामिल होने वालों के दोगुने से भी ज्यादा है.
हालांकि, 6 लोकसभा सांसद अभी भी ऐसे हैं जिनके बारे में पता नहीं है कि वे कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं. इनमें 3 निर्दलीय सांसद हैं, जबकि एआईयूडीएफ, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और शिरोमणि अकाली दल (सिमरनजीत सिंह मान) के एक-एक सांसद शामिल हैं. लोकसभा में 4 सीटें इस समय खाली हैं.
राज्यसभा में गणित
संसद के उद्घाटन में शामिल दल
- बीजेपी- 93
- बीजेडी- 9
- वाईएसआरसीपी- 9
- नामित सदस्य- 5
- एआईएडीएमके- 4
- निर्दलीय- 1
- असम गण परिषद- 1
- बीएसपी- 1
- मिजो नेशनल फ्रंट- 1
- नेशनल पीपल्स पार्टी- 1
- पट्टली मक्कल काची- 1
- आरपीआई (आठवले)- 1
- सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट- 1
- तमिल मनीला कांग्रेस (एम)- 1
- टीडीपी- 1
- यूपीपी (एल)- 1
- जेडीएस- 1
कुल सांसद- 132
बहिष्कार करने वाले दल
- कांग्रेस- 31
- टीएमसी- 12
- आप- 10
- डीएमके- 10
- टीआरएस- 7
- आरजेडी- 6
- सीपीआईएम- 5
- जेडीयू- 5
- एनसीपी- 4
- समाजवादी पार्टी- 5
- शिव सेना- 3
- सीपीआई- 2
- जेएमएम- 2
- केरल कांग्रेस (एम)- 1
- इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग- 1
- एमडीएमके- 1
- राष्ट्रीय लोकदल- 1
कुल सदस्य- 104
उद्घाटन के सियासी समर के हिसाब से देखें तो राज्यसभा में भी बीजेपी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. पीएम के हाथों होने वाले उद्घाटन समारोह में न जाने वाले दलों के सांसदों की संख्या कुल मिलाकर 104 है. वहीं, कार्यक्रम में शामिल होने वाले दलों की गिनती करें तो राज्यसभा में इनके सदस्यों की संख्या 132 पहुंच जाती है.
यह भी पढ़ें