New Parliament Building: देश के नए संसद भवन का 28 मई को उद्घाटन होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस भवन का उद्घाटन करेंगे लेकिन देशभर में इसके उद्घाटन समारोह को लेकर सियासत छिड़ी हुई है. अब टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी समारोह का बहिष्कार करने की बात कही है. उन्होंने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह पीएम मोदी का गृह प्रवेश समारोह नहीं है. 


महुआ मोइत्रा ने कहा, ''संसदीय लोकतंत्र के वरीयता क्रम के अनुसार राष्ट्रपति पहले, उपराष्ट्रपति दूसरे और प्रधानमंत्री तीसरे स्थान पर आते हैं. यह पीएम मोदी का घर नहीं है जो उन्होंने अपने पैसे से बनाया है. ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस 28 मई की पार्टी में शामिल नहीं होगी. बीजेपी को शुभकामनाएं.''






TMC के कई नेता कर चुके हैं समारोह का बहिष्कार


इससे पहले राज्यसभा में तृणमूल के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर कहा था, "संसद सिर्फ नई इमारत नहीं है, यह पुरानी परंपराओं, मूल्यों, मिसालों और नियमों के साथ एक प्रतिष्ठान है. यह भारतीय लोकतंत्र की नींव है. प्रधानमंत्री यह नहीं समझते. उनके लिए रविवार को नई इमारत का उद्घाटन सिर्फ मैं, खुद के बारे में है, इसलिए हमें इसमें न गिनें".






क्यों छिड़ी है नए संसद भवन को लेकर राजनीति?


विपक्षी नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बजाय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नए संसद भवन का उद्घाटन करना चाहिए. वहीं, कांग्रेस उद्घाटन की तारीख को लेकर बिफरी हुई है. नई संसद का उद्घाटन वीर सावरकर की जयंती यानी 28 मई को किया जाना है. कांग्रेसियों ने इसलिए इसकी तारीख को लेकर आपत्ति जताई है. एक तरफ बीजेपी सावरकर को राष्ट्रभक्त मानती है तो दूसरी तरफ कांग्रेस उन्हें राष्ट्रद्रोही की तरह देखती है. 


ये भी पढ़ें: 


'प्रधानमंत्री बड़े नाराज हुए थे मुझ पर', ओवैसी ने क्यों कहा पीएम-राष्ट्रपति दोनों को नहीं करना चाहिए नई संसद का उद्घाटन