New Parliament Inauguration: नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विपक्ष के हंगामे के बीच उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) के बीजू जनता दल ने उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेने की घोषणा की है. बीजेडी (BJD) ने बुधवार (24 मई) को कहा कि भारत की राष्ट्रपति देश की प्रमुख हैं. संसद भारत के 1.4 अरब लोगों का प्रतिनिधित्व करती है. दोनों संस्थान भारतीय लोकतंत्र के प्रतीक हैं और भारत के संविधान से अपना अधिकार प्राप्त करते हैं. 


पार्टी ने आगे कहा कि उनके अधिकार और कद की हमेशा रक्षा होनी चाहिए. बीजेडी का मानना है कि ये संवैधानिक संस्थाएं किसी भी मुद्दे से ऊपर होनी चाहिए. जो उनकी पवित्रता और सम्मान को प्रभावित कर सकता है. इस तरह के मुद्दों पर बाद में हमेशा बहस हो सकती है. इसलिए बीजेडी इस महत्वपूर्ण अवसर का हिस्सा होगी. 


नए संसद भवन के उद्घाटन पर घमासान


पीएम नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं. उद्घाटन समारोह के लिए सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया है. इसी बीच विपक्षी दलों ने भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराने की मांग की है. अब तक 19 विपक्षी दल इस कार्यक्रम के बहिष्कार की घोषणा कर चुके हैं.


विपक्ष के 19 दलों ने एक संयुक्त बयान में आरोप लगाया कि राष्ट्रपति मुर्मू को पूरी तरह से दरकिनार करते हुए, नए संसद भवन का उद्घाटन करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्णय न केवल राष्ट्रपति का घोर अपमान है, बल्कि हमारे लोकतंत्र पर सीधा हमला है. हालांकि कई विपक्षी दलों ने समारोह में हिस्सा लेने का एलान भी किया है. 


अकाली दल भी समारोह में होगा शामिल


बीजेडी के अलावा बुधवार को शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने भी कहा कि पार्टी के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल 28 मई को दिल्ली में नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. अकाली दल ने कहा कि देश को एक नया संसद भवन मिल रहा है और यह गर्व का क्षण है. हम नहीं चाहते कि इस समय कोई राजनीति हो.


ये भी पढ़ें- 


New Parliament Inauguration: 'संसद भवन BJP का नहीं...', विपक्षी दलों के बायकॉट से अलग है कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का रुख