New ParliaMent Building: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (28 मई) को संसद के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया. इससे पहले पीएम मोदी ने लोकसभा में अध्यक्ष के आसन के ठीक पास ऐतिहासिक राजदंड 'सेंगोल' को स्थापित किया. संसद भवन के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी नए संसद के अंदर लोकसभा में पहुंचे जहां उन्होंने विशेष स्मारक डाक टिकट और 75 रुपये का सिक्का भी जारी किया. इस दौरान विभिन्न दलों के सांसद और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.
उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा, यह 140 करोड़ भारतीय नागरिकों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब है. आज पूरी दुनिया भारत को आदर और उम्मीद के भाव से देख रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि जब भारत आगे बढ़ता है तो विश्व आगे बढ़ता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की विकास यात्रा के कुछ पल अमर हो जाते हैं और आज भी ऐसा ही एक दिन है.
लोकतंत्र का मंदिर- पीएम
मोदी ने कहा, "यह सिर्फ एक भवन नहीं है, यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब है. यह विश्व को भारत के दृढ़संकल्प का संदेश देता है. हमारे लोकतंत्र का मंदिर है." उन्होंने कहा, नया संसद भवन योजना को यथार्थ से, नीति को निर्माण से और इच्छाशक्ति को क्रियाशक्ति से तथा संकल्प को सिद्धि से जोड़ने वाली अहम कड़ी साबित होगा. यह नया भवन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने का नया माध्यम बनेगा. आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा.
ऐतिहासिक सेंगोल किया गया स्थापित
नई संसद भवन का उद्घाटन करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी सेंगोल को संसद में स्थापित किया. सेंगोल वही राजदंड है, जिसे जवाहरलाल नेहरू ने अंतिम अंग्रेज गवर्नर जनरल लार्ड माउंटबेटन से सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक के तौर पर प्राप्त किया था. चोल राजवंश में इसी राजदंड के माध्यम से सत्ता का हस्तांतरण होता था.
यह भी पढ़ें