New Parliament Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (28 मई) को नए संसद भवन को देश को समर्पित कर रहे हैं. नई संसद के उद्घाटन के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन-पूजन होना है. पीएम मोदी के नई संसद में सेंगोल स्थापित करने के बाद सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया. सर्वधर्म प्रार्थना में अलग-अलग धर्मों से जुड़े गुरुओं और लोगों ने पूजन किया.


इस दौरान पीएम मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत मोदी सरकार की पूरी कैबिनेट मौजूद रही. इसके साथ ही बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. नई संसद में सर्वधर्म प्रार्थना सभा में कई धर्मों के धर्मगुरुओं ने अपनी-अपनी प्रार्थनाएं कीं.


जानें किन धर्म के धर्मगुरु हुए शामिल


सर्वधर्म प्रार्थना में बौद्ध, ईसाई, जैन, पारसी, मुस्लिम, सिख, सनातन समेत कई धर्मों के धर्मगुरु ने अपनी-अपनी प्रार्थनाएं कीं. सभी धर्म के धर्मगुरुओं और विद्धानों ने नई संसद के उद्घाटन पर अपने-अपने विधि विधान से अनुष्ठान किया. इस दौरान पीएम मोदी समेत कार्यक्रम में शामिल सभी नेताओं ने इन प्रार्थनाओं को सुना. 


राफेल के लिए भी की गई थी सर्वधर्म प्रार्थना


10 सितंबर 2020 को फ्रांस से आए 5 राफेल विमानों के भारतीय वायुसेना में शामिल होने पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया था. अंबाला एयरबेस पर हुए इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद थे. इस दौरान सभी धर्मगुरुओं ने अपनी-अपनी विधियों से पूजा की. सभी ने शांति की कामना करते हुए देश के जवानों की सलामाती की दुआ मांगी.


भारतीय सेना में आमतौर पर जब भी कोई बड़ा विमान, हथियार, युद्धपोत, जहाज शामिल होता है तो इसी तरह से सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया जाता है. भारतीय सेना में ये परंपरा लंबे समय से चली आ रही है. जिसे हमेशा निभाया जाता है. नए संसद भवन से पहले हुई सर्वधर्म प्रार्थना को एक मिसाल कहा जा सकता है.


ये भी पढ़ें:


New Parliament Building: सेंगोल के सामने दंडवत हुए पीएम मोदी, नई संसद के उद्घाटन से पहले ओम बिरला संग स्थापित किया राजदंड