New Parliament Building: 'नए संसद भवन की गंभीरता और...', उद्घाटन के बाद राज ठाकरे बोले- अमर रहे भारतीय लोकतंत्र
New Parliament Building: नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया गया है. उद्घाटन समारोह के बाद विपक्षी दलों के नेताओं के रिएक्शन आ रहे हैं.
![New Parliament Building: 'नए संसद भवन की गंभीरता और...', उद्घाटन के बाद राज ठाकरे बोले- अमर रहे भारतीय लोकतंत्र new parliament building Raj Thackeray reaction on inauguration New Parliament Building: 'नए संसद भवन की गंभीरता और...', उद्घाटन के बाद राज ठाकरे बोले- अमर रहे भारतीय लोकतंत्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/17/07233567694acb6b2a507e0f03bac5c5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Parliament Building Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (28 मई) को नए संसद भवन का उद्घाटन किया. इस बीच तमाम विपक्षी दलों के नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं. देश के 20 विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार किया. अब उद्घाटन के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी ट्वीट कर पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "संसद भवन देश में लोकतंत्र का स्तंभ है, नए भवन में इसकी वैधता और गंभीरता को जीवित रहने दें."
राज ठाकरे ने आगे कहा, "समारोह इतना विवादित था कि इसे पहले ही शुरू नहीं किया गया होता तो अच्छा था. उन सभी लोगों को बधाई जिन्होंने इसके निर्माण और इसके प्रतीक लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए अब तक काम किया है. भारतीय लोकतंत्र अमर रहे."
आज देशाच्या नवीन संसदभवनाचं लोकार्पण झालं. संसदभवन हे देशातील लोकशाहीचा आधारस्तंभ, त्याचं औचित्य आणि गांभीर्य नव्या वास्तूत पण टिकून राहू दे.
— Raj Thackeray (@RajThackeray) May 28, 2023
ह्या सोहळ्याला वादाची किनार उगाचच लागली, ती लागली नसती तर बरं झालं असतं.
असो, ह्या वास्तूच्या निर्माणासाठी आणि ही वास्तू ज्या लोकशाहीचं…
विपक्षी दलों का विवाद
बता दें कि 20 विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया. इसकी शुरुआत कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने की थी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से उद्घाटन के खिलाफ ट्वीट किया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए. इसके बाद यह पूरा विवाद छिड़ गया था.
क्या बोले शरद पवार?
वहीं, नए संसद भवन के उद्घाटन पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, "मैंने सुबह का आयोजन देखा. मुझे खुशी है कि मैं वहां नहीं गया. वहां जो कुछ हुआ, उसे देखकर मैं चिंतित हूं. क्या हम देश को पीछे ले जा रहे हैं? क्या यह आयोजन सीमित लोगों के लिए ही था?"
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)