New Parliament Building Video: नए संसद भवन का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में संसद के अंदर के लुक को भी देखा जा सकता है. वीडियो में अशोक स्तंभ से लेकर सांसदों के बैठने वाला कक्ष दिख रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वीडियो को शेयर किया है.


पीएम मोदी ने वीडियो के साथ लिखा, ''नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा. वीडियो इस प्रतिष्ठित इमारत की झलक पेश करता है. मेरा अनुरोध है कि इस वीडियो को अपने वॉयस-ओवर (अपनी आवाज देना) के साथ साझा करें, जो आपके विचारों को व्यक्त करता हो. मैं उनमें से कुछ को री-ट्वीट भी करूंगा. #MyParliamentMyPride का इस्तेमाल करना न भूलें.''


दरअसल ये वीडियो ऐसे समय सामने आया जब नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमले करते हुए कह रहा है कि इसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को करना चाहिए. विपक्षी पार्टियां आरोप लगा रही है कि ऐसा ना करके सरकार लोकतंत्र पर हमला कर रही है. 






विपक्षी दलों का क्या कहना है?
कांग्रेस, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस, सीएम एमके स्टालिन की डीएमके, शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी,राष्ट्रीय जनता दल, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, झारखंड मुक्ति मोर्चा, नेशनल कांफ्रेंस, केरल कांग्रेस (मणि), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, विदुथलाई चिरुथिगल काट्ची (वीसीके), मारुमलार्ची द्रविड मुन्नेत्र कड़गम (एमडीएमके) और राष्ट्रीय लोकदल सहित 19 दलों ने सामूहिक बहिष्कार की घोषणा करते हुए कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का सरकार ने अपमान किया है. इसके बाद तेलंगाना के सीएम केसीआर की भारत राष्ट्र समिति (BRS) और सासंद असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने भी कहा कि वो उद्घाटन कार्य़क्रम में नहीं जाएगी. 





विपक्षी दलों में से कार्यक्रम में कौन शामिल होगा?
संसद के उद्घाटन कार्यक्रम में विपक्षी दलों में से जेडीएस, एन चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी (TDP), ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की बीजू जनता दल (BJD), शिरोमणि अकाली दल, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP), आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी((YSRCP) और लोक जनशक्ति पार्टी (पासवान)  शामिल होंगे. 


सरकार ने क्या कहा?
विपक्षी दलों के बहिष्कार पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में कहा कि हर मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. हमने सबको निमंत्रण भेजा है. अब उनके विवेक पर है कि वो आते हैं कि नहीं. सब अपनी सोच के अनुसार फैसला लेते हैं. 


ये भी पढ़ें- New Parliament Building: नई संसद के सियासी दंगल में उतरे डीके शिवकुमार, कुमारस्वामी के आरोपों पर बोले- उन्हें याद रखना चाहिए कि...