New Parliament Inauguration Live: 'आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा ये नया भवन', नई संसद में पीएम मोदी का पहला संबोधन
New Parliament Building Inauguration Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे. यहां पढ़िए पल-पल की अपडेट...
LIVE
![New Parliament Inauguration Live: 'आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा ये नया भवन', नई संसद में पीएम मोदी का पहला संबोधन New Parliament Inauguration Live: 'आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा ये नया भवन', नई संसद में पीएम मोदी का पहला संबोधन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/28/7aabd5d712067d0df3bd0a8d7c7b46251685259416446131_original.jpg)
Background
Parliament Inauguration Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है. समारोह की शुरुआत सुबह 7.30 बजे से पूजा के साथ हो गई. पीएम मोदी कई विपक्षी दलों के बहिष्कार के बीच, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित कर दिया.
कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने इस समारोह में शामिल नहीं होने की घोषणा की है. विपक्ष दलों का कहना है कि राष्ट्राध्यक्ष होने के नाते राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नए संसद भवन का उद्घाटन करना चाहिए. उद्घाटन समोराह से पहले पीएम मोदी ने कहा था कि नया संसद भवन प्रत्येक भारतीय को गौरवान्वित करेगा. उन्होंने नये परिसर का वीडियो भी शेयर किया था.
नई संसद में तमिलनाडु से संबंध रखने वाले और चांदी से निर्मित एवं सोने की परत वाले ऐतिहासिक राजदंड (सेंगोल) को लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास स्थापित किया जाएगा. सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक के तौर पर अगस्त 1947 में प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को दिया गया ये राजदंड इलाहाबाद संग्रहालय की नेहरू दीर्घा में रखा गया था. नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर, सरकार 75 रुपये का स्मारक सिक्का भी जारी करेगी.
त्रिभुजाकार वाले चार मंजिला संसद भवन का निर्मित क्षेत्र 64,500 वर्ग मीटर है. नई पार्लिया मेंट में लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है. जबकि संयुक्त सत्र के लिए लोकसभा हॉल में 1,272 सदस्य बैठ सकते हैं. संसद का मौजूदा भवन 96 साल पुराना है, जिसका निर्माण कार्य 1927 में पूरा हुआ था. उद्घाटन से पहले लुटियंस दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाई दी गई है.
पुलिस ने पहले ही एक यातायात परामर्श जारी करके कहा है कि नई दिल्ली जिले को इस अवधि के लिए नियंत्रित क्षेत्र माना जाएगा और वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. नया संसद भवन उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में स्थित है. पुलिस ने कहा कि अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के अलावा सीसीटीवी कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही है.
New Parliament Inauguration: बीजेपी शासित राज्यों के सीएम से मिलेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 3 बजे बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से करेंगे मुलाकात, इसे मुख्यमंत्री परिषद का नाम दिया गया है, इसमें आने वाले लोकसभा चुनाव और आने वाले विधानसभा चुनावों के एजेंडे पर चर्चा होगी.
New Parliament Inauguration: इस भवन में वास्तू, विरासत, कला, कौशल, संस्कृति और सविंधान भी है
भारत का विकसित होने का संकल्प दुनिया के कई देशों का संबल बनेगा. ये नया संसद भवन इस विश्वास को नई बुलंदी देने वाला है. मुझे विश्वास है कि इस संसद में जो जनप्रतिनिधि बैठेंगे वो देश को नई प्रेरणा देने का काम करेंगे. पीएम ने कहा, हमें कर्तव्य को प्राथमिकता में रखना होगा. हमें निरंतर खुद में सुधार करना होगा. हमें खुद को तपाना होगा, खुद को खपाना होगा तभी देश आगे बढ़ेगा.
New Parliament Inauguration: इस भवन में वास्तू, विरासत, कला, कौशल, संस्कृति और सविंधान भी है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज नए संसद भवन को देखकर हर भारतीय गौरव से भरा हुआ है. इसमें वास्तू, विरासत, कला, कौशल, संस्कृति और सविंधान भी है. लोकसभा का आंतरिक हिस्सा राष्ट्रीय पंक्षी मोर पर आधारित है, राज्यसभा का आंतरिक हिस्सा राष्ट्रीय फूल कमल पर आधारित है. संसद के प्रांगण में राष्ट्रीय वृक्ष बरगद भी है.
New Parliament Inauguration: यह भवन आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, यह नया भवन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सपने को साकार करने का साधन बनेगा. यह नया भवन आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा. यह नया भवन विकसित भारत के संकल्पों की सिद्धी होते हुए देखेगा.
#WATCH यह नया भवन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सपने को साकार करने का साधन बनेगा। यह नया भवन आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा। यह नया भवन विकसित भारत के संकल्पों की सिद्धी होते हुए देखेगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/N15KmWIqMf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2023
New Parliament Inauguration: आने वाले सालों में सांसदों की संख्या बढ़ेगी
पीएम मोदी ने कहा, देश में आने वाले दिनों में सांसदों की संख्या देश में बढ़ जाएगी.ऐसे में हम उन नए सांसदों को कहां बिठाते. पीएम ने कहा, हमने इस संसद का निर्माण भारत के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बनाया है. इस देश की संसद हमारे लिए बहुत जरूरी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)